साजिश के तहत पप्पू यादव को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

संवाद सहयोगी वीरपुर (सुपौल) सूबे की सरकार गरीबों के मसीहा पप्पू यादव से डर चुकी है। उ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 06:03 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 06:03 PM (IST)
साजिश के तहत पप्पू यादव को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
साजिश के तहत पप्पू यादव को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

संवाद सहयोगी, वीरपुर (सुपौल): सूबे की सरकार गरीबों के मसीहा पप्पू यादव से डर चुकी है। उनको गिरफ्तार कर जेल में डालकर उनकी जुबान को बंद करने की साजिश की गई है। उक्त बातें वीरपुर में जाप के वरिष्ठ नेता डॉ. रमेश प्रसाद यादव ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद राजेश रजन उर्फ पप्पू यादव का दोष यह था कि उन्होंने कोरोना जैसी महामारी के समय भी गरीबों की सेवा करना नहीं छोड़ा। उनको दवा, भोजन एवं एंबुलेंस उपलब्ध कराने के लिए दिन-रात एक कर दिया। उनका दोष था कि उन्होंने एंबुलेंस माफिया एवं रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वालों को बेनकाब किया। एक साजिश के तहत 32 साल पुराने मामले में उनकी न सिर्फ गिरफ्तारी हुई, बल्कि उनको रातोंरात जेल में पहुंचा दिया गया। जबकि सुप्रीम कोर्ट का भी आदेश है कि कोरोना काल में जिन पर कोई संगीन मामला नहीं है, उनको जेल नहीं भेजा जाए। खुद सरकार में शामिल पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी, मंत्री मुकेश सहनी भी पप्पू यादव की गिरफ्तारी को लेकर सरकार की मंशा पर सवाल उठा रहे हैं। मौके पर प्रमुख विजय यादव, मुकेश पप्पू, सुरेंद्र खरगा, शमशेर आलम, बसंतपुर जाप प्रखंड अध्यक्ष शैलेन्द्र यादव, चंदन सिंह, धीरज कुमार सहित अन्य समर्थक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी