पप्पू यादव द्वारा की गई जनहित में सेवा सरकार को नहीं हुआ हजम

संवाद सूत्र छातापुर (सुपौल) जाप सुप्रीमो पप्पू यादव की गिरफ्तारी को लेकर बिहार में सियासत गर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 06:06 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 06:06 PM (IST)
पप्पू यादव द्वारा की गई जनहित में सेवा सरकार को नहीं हुआ हजम
पप्पू यादव द्वारा की गई जनहित में सेवा सरकार को नहीं हुआ हजम

संवाद सूत्र, छातापुर (सुपौल): जाप सुप्रीमो पप्पू यादव की गिरफ्तारी को लेकर बिहार में सियासत गरमाई हुई है। जन अधिकार पार्टी (लो) के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष संजीव मिश्रा ने कहा कि जाप सुप्रीमो पप्पू यादव की गिरफ्तारी सरकार ने एक षडयंत्र के तहत करवाई है जो निदनीय है। उन्होंने कहा कि पप्पू यादव को जिस मामले में गिरफ्तार किया गया है वह एक काफी पुराना मामला है। जबकि मामला दर्ज कराने वाले लोगों से पप्पू यादव जी का वर्तमान में काफी अच्छा लगाव है। उन्होंने एक शादी में शामिल होने का हवाला देते हुए बताया कि जिन लोगों ने पप्पू यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई थी उनके यहां गत फरवरी महीने में हुए एक शादी समारोह में भी पप्पू यादव वर-वधु को आशीर्वाद देने पहुंचे थे। वे इस संकट में गरीब, बेसहारा लोगों की मदद कर रहे थे और सरकार के नाकामी को भी उजागर कर रहे थे। सरकार को बर्दाश्त नहीं हुआ और उन्हें पहले लॉकडाउन उल्लंघन मामले में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद पूरे बिहार में लोगों का आक्रोश भड़का तो सरकार ने आनन-फानन में पुराना मामला खोजकर उन्हें जेल भेज दिया। उन्होंने इस गिरफ्तारी का विरोध जताते हुए सरकार से पप्पू यादव को जल्द से जल्द रिहा करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी