सुपौल: त्रिवेणीगंज में आज से होगा छातापुर के जिला परिषद सदस्य का नामांकन, प्रशासनिक तैयारी पूरी

त्रिवेणीगंज अनुमंडल कार्यालय के सभागार में बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी सह जिला परिषद निवार्चन के निर्वाची पदाधिकारी एसजेड हसन की अध्यक्षता में जिला परिषद सदस्य के नामांकन प्रक्रिया को लेकर एक बैठक आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 06:42 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 06:42 PM (IST)
सुपौल: त्रिवेणीगंज में आज से होगा छातापुर के जिला परिषद सदस्य का नामांकन, प्रशासनिक तैयारी पूरी
सुपौल: त्रिवेणीगंज में आज से होगा छातापुर के जिला परिषद सदस्य का नामांकन, प्रशासनिक तैयारी पूरी

ेसुपौल। त्रिवेणीगंज अनुमंडल कार्यालय के सभागार में बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी सह जिला परिषद निवार्चन के निर्वाची पदाधिकारी एसजेड हसन की अध्यक्षता में जिला परिषद सदस्य के नामांकन प्रक्रिया को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए एसडीओ ने कहा कि 16 से 22 सितंबर तक छातापुर प्रखंड के जिला परिषद सदस्य के तीन पदों के लिए अधिसूचना बुधवार से जारी हो गई है और गुरुवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। कहा कि नामांकन प्रक्रिया को लेकर अनुमंडल कार्यालय स्थित सभा भवन को नामांकन कक्ष बनाया गया है, और इसके दो सौ मीटर दूरी तक धारा 144 लागू रहेगी। कहा कि अनुमंडल कार्यालय के मुख्य द्वार से लेकर कार्यालय प्रांगण तक तीन जगहों पर दंडाधिकारी के साथ ही पुलिस बल की तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि अनुमंडल कार्यालय के प्रांगण में अभ्यर्थियों को नाम निर्देशन प्रपत्र भरने में सहयोग प्रदान करने के लिए हेल्प डेस्क बनाया गया है और अभ्यर्थियों एवं उनके प्रस्तावक को कोविड 19 के गाइडलाइन का अक्षरश: पालन कराया जाएगा साथ ही मास्क व शारीरिक दूरी का पालन अनिवार्य है। कहा कि अभ्यर्थी दो सेट में अपना नाम निर्देशन फार्म भर सकते हैं एक अभ्यर्थी के लिए एक प्रस्तावक होंगे। किसी भी परिस्थिति में अभ्यर्थी को स्वयं आकर नाम निर्देशन प्रप्रत्र दाखिल करना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि 23 से 25 सितंबर तक अभ्यर्थियों के द्वारा दाखिल नाम निर्देशन ़फार्म की संवीक्षा की प्रकिया पूरी की जाएगी। 25 से 27 सितंबर तक नाम वापसी की तिथि निर्धारित है। साथ ही 27 सितंबर को ही अभ्यर्थियों के बीच प्रतीक चिह्न आवंटित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मतदान की तिथि 8 अक्टूबर निर्धारित है। मतगणना 10 एवं 11 अक्टूबर को जिला मुख्यालय में होगी। बैठक में पीजीआरओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी कृष्ण मुरारी, अपर अनुमंडल पदाधिकारी प्रमोद कुमार, त्रिवेणीगंज अंचलाधिकारी दिनेश प्रसाद, पुलिस इंस्पेक्टर सत्यनारायण राय, त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह, जदिया थानाध्यक्ष राजेश चौधरी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संतोष कुमार, डीएस डा. आरपी सिन्हा समेत अन्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी