सुपौल में प्रत्येक प्रखंड के लिए होगी पांच मतगणना टीम, दिया गया प्रशिक्षण

पंचायत चुनाव के मतगणना कार्य को ले मास्टर ट्रेनरों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय सुपौल स्थित आडिटोरियम भवन में बुधवार को आयोजित हुआ। प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह वरीय उप समाहर्ता अभिषेक रंजन प्रभारी पदाधिकारी सह जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार तथा प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुभाष कुमार ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 06:39 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 06:39 PM (IST)
सुपौल में प्रत्येक प्रखंड के लिए होगी पांच मतगणना टीम, दिया गया प्रशिक्षण
सुपौल में प्रत्येक प्रखंड के लिए होगी पांच मतगणना टीम, दिया गया प्रशिक्षण

ेसुपौल। पंचायत चुनाव के मतगणना कार्य को ले मास्टर ट्रेनरों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय सुपौल स्थित आडिटोरियम भवन में बुधवार को आयोजित हुआ। प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह वरीय उप समाहर्ता अभिषेक रंजन, प्रभारी पदाधिकारी सह जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार तथा प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुभाष कुमार ने किया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए वरीय उप समाहर्ता ने कहा कि मतगणना कार्य को सफलतापूर्वक संपादन को ले प्रत्येक प्रखंडों के लिए पांच मतगणना टीम का गठन किया जाएगा। इसमें से 4 मतगणना टीम जिला परिषद, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य तथा वार्ड सदस्य पद के लिए ईवीएम से होने वाली मतगणना का कार्य करेंगे। एक टीम ग्राम कचहरी के सरपंच और पंच की मतगणना के लिए तैयार की जाएगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि इस बार के पंचायत चुनाव में ईवीएम तथा बैलट बाक्स दोनों का उपयोग मतदान में किया जाएगा। ऐसे में मतगणना कार्य में लगे अधिकारी एवं कर्मियों को दो तरह की मतगणना का प्रशिक्षण लेना होगा। तत्पश्चात प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित नोडल मास्टर ट्रेनर अंजनी कुमार ने कहा कि ईवीएम से मतगणना वाले पटल पर एक माइक्रो ऑब्जर्वर एक मतगणना पर्यवेक्षक एवं एक मतगणना सहायक रहेंगे। जिसके द्वारा प्राप्त पत्र उन्हें एवं प्रपत्र 20 के भाग 1 का संधारण किया जाएगा। मतगणना प्रारंभ करने से पहले पर्यवेक्षक द्वारा यह सुनिश्चित कर लिया जाएगा कि जिस मतदान मतदान केंद्र की मतगणना इस पटल पर होने जा रही है, उस केंद्र का कंट्रोल यूनिट है या नहीं। उसके बाद सीयू पर लगे सील की बारीकी से जांच की जाएगी। सीयू में लगे पेपर सील का मिलान ईवीएम में रिकार्ड किए गए मतों के लेखा भाग एक पर अंकित संख्या से किया जाएगा तत्पश्चात मतगणना प्रारंभ की जाएगी। मास्टर प्रशिक्षक धर्मेंद्र कुमार द्वारा सरपंच तथा पंच के लिए मत पत्र से मतगणना की प्रक्रिया बताई गई। बताया कि इसमें माइक्रो ऑब्जर्वर मतगणना पर्यवेक्षक के अतिरिक्त दो मतगणना सहायक मतगणना कार्य को संपादित करेंगे। मास्टर प्रशिक्षक अमित कुमार द्वारा मतपत्र अस्वीकृत, प्रतिक्षेपण तथा वैध एवं अवैध मत आदि के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला में 94 मास्टर प्रशिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया जो मास्टर ट्रेनर मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षित करेंगे।

chat bot
आपका साथी