सुपौल : पांच वर्षों में बढ़े 1.48 लाख से अधिक मतदाता, घटे 69 मतदान केंद्र

पंचायत आम निर्वाचन 2021 को ले जिले में 2506 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे जिसमें 2363 मूल मतदान केंद्र 79 सहायक मतदान केंद्र तथा 64 चलंत मतदान केंद्र शामिल होंगे। इन सभी केंद्रों पर 1398548 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Sep 2021 06:24 PM (IST) Updated:Thu, 02 Sep 2021 06:24 PM (IST)
सुपौल : पांच वर्षों में बढ़े 1.48 लाख से अधिक मतदाता, घटे 69 मतदान केंद्र
सुपौल : पांच वर्षों में बढ़े 1.48 लाख से अधिक मतदाता, घटे 69 मतदान केंद्र

सुपौल। पंचायत आम निर्वाचन 2021 को ले जिले में 2506 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे जिसमें 2363 मूल मतदान केंद्र, 79 सहायक मतदान केंद्र तथा 64 चलंत मतदान केंद्र शामिल होंगे। इन सभी केंद्रों पर 13,98,548 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन उपरांत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए निर्वाची पदाधिकारी व सहायक निर्वाची पदाधिकारियों की नियुक्ति के साथ-साथ अब मतदान केंद्रों को भी चिह्नित कर लिया गया है। जिले में जो 64 चलंत मतदान केंद्र बनाए गए हैं उसमें सबसे अधिक सुपौल प्रखंड में है। यहां 29 चलंत मतदान केंद्र बनाए गए हैं जबकि प्रतापगंज, राघोपुर तथा निर्मली प्रखंड में चलंत मतदान केंद्र नहीं होंगे। पिछले चुनाव की तुलना में इस बार 1,48,727 मतदाता बढ़े हैं बावजूद इसके मतदान केंद्र घट गए हैं।

------------------------------------------ 850 मतदाताओं पर होगा एक मतदान केंद्र

पंचायत आम निर्वाचन में 850 मतदाता पर एक मतदान केंद्र पर वोट डाल सकेंगे। जिन केंद्रों पर उससे अधिक मतदाता हैं वहां सहायक मतदान केंद्र भी स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए जिले में 90 सहायक मतदान केंद्र बनाए जाने का निर्देश है। सहायक मतदान केंद्र मामले में भी सुपौल प्रखंड अव्वल पर हैं। यहां सहायक मतदान केंद्रों की संख्या सबसे अधिक 17 है। यहां कुल मतदान केंद्रों की संख्या भी सबसे अधिक होगी। यहां 393 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे। ------------------------------------------

पिछले चुनाव से 69 मतदान केंद्र होंगे कम 2016 में हुए पंचायत चुनाव की अपेक्षा इस बार होने वाले चुनाव में मतदान केंद्रों की संख्या कम नजर आएगी। 2016 के पंचायत चुनाव में 2575 मतदान केंद्र बनाए गए थे वहीं इस बार 2506 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे। यानी पिछले चुनाव की तुलना में इस चुनाव 69 मतदान केंद्र कम होंगे। इसके पीछे वजह यह है कि एक तो सात पंचायतें नगर परिषद क्षेत्र में शामिल हो गईं दूसरा कि पिछले चुनाव में पांच सौ मतदाता पर एक मतदान केंद्र का गठन किया गया था जबकि इस चुनाव में 850 मतदाता एक केंद्र पर वोट डालेंगे।

------------------------------------- -प्रखंडवार मतदान केंद्रों की संख्या -बसंतपुर -कुल मतदान केंद्र-सहायक मतदान केंद्र-चलंत मतदान केंद्र

191-------16-------------------------02 -------------------------------------

-मरौना -180-----------------03-------------------14

------------------------------------- -सुपौल

-393--------------------17---------------29 --------------------------------------

-पिपरा -225----------------03-------------------01

------------------------------------ -त्रिवेणीगंज

-323--------------------04--------------02 ------------------------------------

-किशनपुर -218----------------------00-----------------09

------------------------------------ -प्रतापगंज

-129-------------------03-------------------00 ------------------------------------

-राघोपुर -237------------------14-------------------00

------------------------------------ -निर्मली

-101-----------------------03----------------00 ------------------------------------

-सरायगढ़-भपटियाही -161---------------------04---------------06

------------------------------------- -छातापुर -330--------------------12------------------01

chat bot
आपका साथी