सुपौल : जिप सदस्य का लाल और मुखिया का होगा हरे रंग का मतपत्र

आसन्न पंचायत चुनाव को विधि-सम्मत व निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने को ले मास्टर ट्रेनरों के दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ गुरुवार को किया गया। समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में आयोजित प्रशिक्षण का उद्घाटन जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Sep 2021 06:19 PM (IST) Updated:Thu, 02 Sep 2021 06:19 PM (IST)
सुपौल : जिप सदस्य का लाल और मुखिया का होगा हरे रंग का मतपत्र
सुपौल : जिप सदस्य का लाल और मुखिया का होगा हरे रंग का मतपत्र

ेसुपौल। आसन्न पंचायत चुनाव को विधि-सम्मत व निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने को ले मास्टर ट्रेनरों के दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ गुरुवार को किया गया। समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में आयोजित प्रशिक्षण का उद्घाटन जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने किया। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर अंजनी कुमार द्वारा पीठासीन पदाधिकारी प्रथम, मतदान पदाधिकारी द्वितीय, मतदान पदाधिकारी तृतीय, मतदान पदाधिकारी तीन ए, तीन बी तथा तीन सी के कार्य एवं दायित्व को विस्तृत रूप से बताया गया। जबकि ट्रेनर धर्मेंद्र कुमार द्वारा ईवीएम से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। अमित कुमार द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रपत्र, पीठासीन डायरी घोषणा पत्र, मतपत्र, पेपर सील आदि के बारे में बताया गया। ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण के दौरान कहा गया कि पंचायत आम निर्वाचन 2021 में 06 पदों के लिए निर्वाचन का कार्य किया जाना है। जिसमें ग्राम पंचायत के मुखिया, ग्राम पंचायत सदस्य, पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य का चुनाव ईवीएम से होना है। चुनाव में प्रयुक्त होने वाले ईवीएम एम टू माडल का है। बताया कि जिला परिषद सदस्य का मतपत्र लाल रंग, पंचायत समिति सदस्य का मतपत्र नीला रंग, मुखिया का हरा रंग तथा वार्ड सदस्य का लाल रंग से मुद्रित रहेगा। जबकि सरपंच का मत पत्र कत्थई रंग से एवं पंच का मतपत्र पीला रंग के कागज पर काले रंग से मुद्रित रहेगा। गत विधानसभा चुनाव में उत्कृष्ट प्रशिक्षण को लेकर तीनों नोडल मास्टर ट्रेनर अंजनी कुमार, धर्मेंद्र कुमार एवं अमित कुमार को जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिस ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ आप सबों ने गत विधानसभा चुनाव को संपन्न कराया है निश्चित ही आसन्न् पंचायत चुनाव को भी उसी तन्मयता के साथ संपन्न कराएंगे। ऐसे में प्रशिक्षण चुनाव की एक महत्वपूर्ण कड़ी है। इससे चुनाव कार्य में लगे पदाधिकारी व कर्मियों को अपने-अपने अधिकार व कर्तव्य का बोध होता है।

chat bot
आपका साथी