डीआइजी ने थाने का किया निरीक्षण, दिए दिशा-निर्देश

सुपौल। विधि-व्यवस्था व अपराध नियंत्रण को लेकर गुरुवार की संध्या डीआइजी सुरेश कुमार ने थाने

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 01:24 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 01:24 AM (IST)
डीआइजी ने थाने का किया निरीक्षण, दिए दिशा-निर्देश
डीआइजी ने थाने का किया निरीक्षण, दिए दिशा-निर्देश

सुपौल। विधि-व्यवस्था व अपराध नियंत्रण को लेकर गुरुवार की संध्या डीआइजी सुरेश कुमार ने थाने का औचक निरीक्षण किया। डीआइजी ने थाना परिसर का जायजा लिया तथा थानाध्यक्ष को थाने की व्यवस्था पर ध्यान देने की नसीहत दी। हालांकि डीआइजी के निरीक्षण में अधिकारियों को क्या निर्देश दिया गया यह खुलकर सामने नहीं आया। लेकिन डीआईजी के निरीक्षण से कर्मियों में हड़कंप मचा था। पत्रकारों को जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि विधि-व्यवस्था व अपराध नियंत्रण बनी रहे इसको लेकर औचक निरीक्षण किया गया है। बताया कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र को अपराध मुक्त करना है तथा क्षेत्र में शांति व्यवस्था के साथ साथ जिले को भय मुक्त बनाना है। प्रतापगंज थाना की सीमा से सटे गोनहा गांव में पुलिस चौकी बनाने की बात पर उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर बातचीत हुई है। हमलोग प्रयास कर रहे हैं कि इसकी स्थाई व्यवस्था की जाएगी। मौके पर एएसपी जितेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष विनोद कुमार ¨सह, इंस्पेक्टर राजेश कुमार, सब इंस्पेक्टर वशिष्टमुनि राय, एसआइ अजय पासवान, सुरेंद्र कुमार ¨सह सहित सभी पुलिस कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी