प्रतिमा स्थापना को लेकर रामनगर में निकली कलश यात्रा

पिपरा प्रखंड के रामनगर स्थित वार्ड नंबर 14 में रामजानकी ठाकुरबाड़ी के प्रांगण में माता सीता महर्षि वशिष्ठ भगवान राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न बजरंगबली की प्रतिमा तथा शिवलिग स्थापना को लेकर मंगलवार को कलश यात्रा निकाली गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 06:53 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 06:53 PM (IST)
प्रतिमा स्थापना को लेकर रामनगर में निकली कलश यात्रा
प्रतिमा स्थापना को लेकर रामनगर में निकली कलश यात्रा

सुपौल। पिपरा प्रखंड के रामनगर स्थित वार्ड नंबर 14 में रामजानकी ठाकुरबाड़ी के प्रांगण में माता सीता, महर्षि वशिष्ठ, भगवान राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, बजरंगबली की प्रतिमा तथा शिवलिग स्थापना को लेकर मंगलवार को कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में रंग-बिरंगे परिधानों में सजी-संवरी 251 कन्याएं व महिलाओं ने भाग लिया। प्रतिमा स्थापना को लेकर निकाली गई कलश यात्रा में शामिल होने के लिए मानो भक्तों की भीड़ ही सड़क पर उमड़ पड़ी थी। गाजे-बाजे के साथ वैदिक मंत्रों के बीच चलते हुए कलश यात्रा पूरे माहौल को भक्तिमय कर दिया था। मुख्य सड़क से गुजरते कलश यात्रा को देखने के लिए उक्त सड़क से गुजर रहे राहगीर कुछ देर के लिए अवश्य रुक जाते और कलश यात्रा के मनोरम ²श्य को अपनी आंखों में संजोने का प्रयास करते। रंग- बिरंगे परिधान में सजे श्रद्धालु के माथे पर जल भरा हुआ वास्तव में मनोरम ²श्य लग रहा था। बैंड-बाजे और डीजे के साथ निकाली गई इस यात्रा में बुजुर्ग, बच्चे और महिलाएं हर-हर महादेव, जय श्रीराम-जय श्रीकृष्ण के जयकारे के साथ प्रतिमा स्थल अध्यात्म के रंग में सराबोर दिखाई दिया। कलश यात्रा पंडित नारायण झा के नेतृत्व में निकली जो पूरे गांव का भ्रमण करते हुए रामनगर स्थित महादेव मंदिर के प्रांगण में पहुंची जहां प्रांगण के अंदर कुंआ से कलश में जल भरा गया। इस दौरान उन्होंने बताया कि किसी भी शुभ कार्य को करने से पूर्व कलश यात्रा निकालना अति आवश्यक है। कलश यात्रा से पूर्व भगवान सूर्य की आराधना भी आवश्यक है। कहा कि समाज में हो रहे अन्याय, अत्याचार, शोषण, दमन, रूढि़वादिता, साम्प्रदायिकता जात-पात, धर्म संस्कृति तथा ऊंच नीच के भेदभाव को अन्त करना प्रत्येक मानव का दायित्व है। ये तभी संभव है जब हमलोग भगवान की भक्ति करेंगे। कलश यात्रा में शामिल महंत सज्जन दास, जिला परिषद प्रतिनिधि कृष्णदेव मंडल, इमामन आलम, संतोष चौधरी, लक्षमी भगत, नंदन चौधरी, विवेक कुमार, कामेश्वर दास, रामदेव ठाकुर, रघु दास, महादेव मंडल,जितेन्दर मंडल, सिकेन्द्र दास, उमेश चौधरी, सुकमार दास, संतोष दास, सोनु कुमार, उत्तम दास, सिफैत दास, अमीर साह, विकास, पवन, प्रमोद, कन्हैया, सुरज, बेचन, पप्पु, रामशंकर, अर्जुन दास,सतो दास, विद्यानंद दास, अनिल आदि ने बताया कि आज से दो दिवसीय सत्संग प्रवचन का आयोजन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी