संक्रमण से बचाव को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारियों ने की बैठक

राज्य में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसका असर सीमावर्ती क्षेत्र में भी देखने को मिल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 10:13 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 10:13 PM (IST)
संक्रमण से बचाव को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारियों ने की बैठक
संक्रमण से बचाव को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारियों ने की बैठक

सुपौल। राज्य में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसका असर सीमावर्ती क्षेत्र में भी देखने को मिल रहा है। लगातार इन दिनों वीरपुर नगर पंचायत एवं आसपास के ग्रामीण इलाकों में कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं, जिसको लेकर अनुमंडल प्रशासन, प्रखंड प्रशासन और पुलिस प्रशासन काफी सख्त दिखाई दे रहा है। 17 कंटेनमेंट जोन बनाये गए हैं। बढ़ते कोविड संक्रमण को लेकर सोमवार को बसंतपुर प्रखंड कार्यालय स्थित टीसीपी भवन में एसडीओ कुमार सत्येंद्र यादव की अध्यक्षता में अधिकारियों एवं पुलिस-प्रशासन की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गयी। जिसमें कोविड गाइडलाइंस का अक्षरश: अनुपालन का निर्देश दिया गया। बाहर के राज्यों से आनेवालों की जांच के लिए जांच केंद्र बनाने का निर्णय लिया गया है। लोगों को जागरूक करने की नीयत से माइकिग की जाएगी। बाजार को कोविड गाइडलाइंस के अनुरूप 06 बजे हर हाल में बंद किया जाएगा। होटलों में खाने बैठने की व्यवस्था नहीं होगी। मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ सख्ती से जुर्माना वसूला जाएगा। बैठक में एसडीपीओ वीरपुर रामनानंद कुमार कौशल, बसंतपुर आरडीओ देवानंद कुमार सिंह, राघोपुर आरडीओ विनीत कुमार, बसंतपुर सीओ विद्यानंद झा, कार्यपालक दंडाधिकारी अजय कुमार सिंह, चिकित्सा प्रभारी डॉ अर्जुन चौधरी, नगर कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, बीईओ बसंतपुर अनिता कुमारी, सर्किल इंस्पेक्टर वीरपुर केबी सिंह, वीरपुर थानाध्यक्ष दीनानाथ मंडल आदि मौजूद थे। सरायगढ़ में फिर मिले दस पॉजिटिव, मचा हड़कंप

सरायगढ़ प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को कोरोना जांच के दौरान 10 पॉजिटिव केस पाए गए। एक दिन में 10 पॉजीटिव केस मिलने से लोगों में चिता बढ़ने लगी है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रबंधक मु. मिन्नतुल्लाह ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में नेशनल हाईवे के रास्ते दिल्ली, पंजाब, हरियाणा आदि जगहों से बस पर सवार होकर आने वाले लोगों की जांच की गई। नेशनल हाईवे पर बसों को रोककर की गई जांच में 1 दिन में 10 पॉजीटिव केस पाए गए। स्वास्थ्य प्रबंधक ने कहा कि कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामनिवास प्रसाद ने कहा कि कोरोना जांच लगातार रूप से चल रहा है। उन्होंने कहा कि बाहर से जो लोग आ रहे हैं उसके कारण प्रखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ जा रही है। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले हर एक लोगों का कोरोना जांच जरूरी हो गया है और इसी को देखते हुए अब नेशनल हाईवे पर भी जांच कैंप लगा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी