175 बोतल नेपाली शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

संवाद सहयोगी वीरपुर (सुपौल) एसएसबी 45 वीं बटालियन की सीमा चौकी सतना द्वारा सूचना के आधार प

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 12:56 AM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 12:56 AM (IST)
175 बोतल नेपाली शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
175 बोतल नेपाली शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, वीरपुर (सुपौल): एसएसबी 45 वीं बटालियन की सीमा चौकी सतना द्वारा सूचना के आधार पर नेपाल से भारत ला रहे 175 बोतल नेपाली शराब उमंग के साथ एक तस्कर को पकड़ा गया है। कमांडेंट एचके गुप्ता ने बताया कि सूचना के आधार पर हवलदार पंकज कुमार के नेतृत्व में सिपाही संतोष कुमार, रामवीर तथा मुकुंदा मंडल के साथ एक विशेष गश्ती दल सीमा स्तंभ संख्या 202/3 के लिए रवाना किया गया। चिन्हित स्थान के पास गश्ती दल नेपाल से भारत व भारत से नेपाल आने-जाने वाले व्यक्तियों पर निगरानी रखने लगे। इसी बीच एक व्यक्ति साइकिल पर बोरी लिए नेपाल से भारतीय प्रभाग में प्रवेश करने लगा। भारतीय प्रभाग में प्रवेश करते ही संदेह के आधार पर उस व्यक्ति से पूछताछ की गई तथा उसके पास रखे बोरी की तलाशी ली गई जिसमे से नेपाली ब्रांड उमंग शराब की 175 बोतल पाई गई। जब्त की गई सामान तथा तस्कर को उत्पाद विभाग सुपौल को सुपुर्द किया गया जहां कारोबारी की पहचान सुनील शर्मा वीरपुर के रूप में की गई। -------------------तीन वारंटी गिरफ्तार ----

-------संवाद सूत्र, किशनपुर (सुपौल): पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शनिवार की रात क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से 3 वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। चलाए गए विशेष समकालीन अभियान के तहत थाना क्षेत्र के मेहासिमर गांव के वार्ड नंबर 6 के वारंटी उमेश यादव, वार्ड 10 के गंगाराम यादव और गंगापुर वार्ड नंबर 16 के छेदी शर्मा को गिरफ्तार किया गया। जानकारी प्रभारी ने दी। उन्होंने कहा कि अन्य की तलाश की जा रही है। अब इलाके को अपराध मुक्त कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी