स्वच्छ भारत मिशन के तहत चांदपीपर में चला सफाई अभियान

संवाद सूत्र सरायगढ़ (सुपौल) स्वच्छ भारत मिशन के बैनर तले गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के चांदपीप

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Jan 2021 12:01 AM (IST) Updated:Fri, 08 Jan 2021 12:01 AM (IST)
स्वच्छ भारत मिशन के तहत चांदपीपर में चला सफाई अभियान
स्वच्छ भारत मिशन के तहत चांदपीपर में चला सफाई अभियान

संवाद सूत्र, सरायगढ़ (सुपौल): स्वच्छ भारत मिशन के बैनर तले गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के चांदपीपर गांव के वार्ड नंबर 12 अनुसूचित टोला में सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान स्वच्छता अभियान के प्रखंड समन्वयक सीताराम ठाकुर, प्रमिला देवी, स्वच्छाग्राही सुशील कुमार, दिनेश कुमार, अनिल कुमार, सुभाष कुमार, भूपेंद्र कुमार, अमोद कुमार सहित अन्य ने पूरे टोला में झाड़ू लगा ससफाई का संदेश दिया। इस दौरान घर के आगे के कचरे को हटाया गया तथा चापाकल, शौचालय आदि जगहों पर भी साफ-सफाई की गई।

प्रखंड समन्वयक ने बताया कि सफाई अभियान के दौरान टोला में झाड़ू लगा रहे स्वच्छाग्रही को कई लोग देख रहे थे जिन्हें काफी प्रेरणा मिली। उन्होंने कहा कि स्वच्छता दल लगातार रूप से गांव में भ्रमण कर रहे हैं। सवेरे में मॉर्निंग फॉलोअप के बाद संध्या में रात्रि चौपाल का आयोजन हो रहा है। हर एक लोग शौचालय का उपयोग करें और जहां शौचालय नहीं बन सका वहां इसे बनाया जाना ही कार्यक्रम का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि सरकार शौचालय निर्माण के मद में प्रोत्साहन राशि भी दे रही है। अब बहुत कम ऐसे परिवार बचे हैं जहां शौचालय का निर्माण नहीं हो सका है। बस्ती में सभी लोग शौचालय का उपयोग करें। जिन बस्ती में अब तक शौचालय का निर्माण नहीं हो सका है वहां सामूहिक शौचालय का निर्माण का प्रस्ताव है। शौचालय निर्माण की दिशा में प्रखंड काफी आगे है। अब जरूरत है कि वैसे लोग जिन्हें अभी तक खुले में शौच जाने से होने वाले गंभीर परिणामों की जानकारी नहीं है को प्रेरित कर ऐसा करने से रोका जाए। प्रखंड समन्वयक ने कहा कि कार्यकर्ता लगातार रूप से इस दिशा में काम कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी