ओडीएफ हुए बीत गए दो वर्ष, नहीं हो सका राशि का भुगतान

सुपौल । सरायगढ़ के मेसर्स राज पिलर उद्योग के मालिक राजकुमार रोशन ने जिलाधिकारी को एक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 05:44 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 05:44 PM (IST)
ओडीएफ हुए बीत गए दो वर्ष, नहीं हो सका राशि का भुगतान
ओडीएफ हुए बीत गए दो वर्ष, नहीं हो सका राशि का भुगतान

सुपौल । सरायगढ़ के मेसर्स राज पिलर उद्योग के मालिक राजकुमार रोशन ने जिलाधिकारी को एक आवेदन देकर राघोपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी पर बकाया राशि का भुगतान कराने का अनुरोध किया है। आवेदन में राजकुमार ने लिखा है कि 5 जनवरी 2018 को राघोपुर प्रखंड में महादलित टोला वार्ड नंबर 4 एवं 7 को ओडीएफ करने के लिए तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा उनसे शौचालय की सामग्री ली गई थी। सामग्री के साथ-साथ उसके मजदूरों से भी कार्य करवाया गया था। दोनों वार्ड को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा समीक्षा यात्रा के दौरान वहां पहुंचकर ओडीएफ घोषित किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा कहा गया था कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के तुरंत बाद सभी राशि का भुगतान कर देंगे। लेकिन भुगतान नहीं हुआ और उस समय के प्रखंड विकास पदाधिकारी का तबादला हो गया। आवेदक ने कहा है कि राघोपुर के दोनों वार्ड को ओडीएफ कराने के लिए जो भी सामग्री उनके द्वारा दी गई उसमें काफी लागत आया है। लेकिन राशि का भुगतान प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा नहीं किया जा रहा है जिससे उन्हें काफी क्षति हुई है। राघोपुर के उक्त दोनों वार्ड को मुख्यमंत्री द्वारा ओडीएफ घोषित किये 2 वर्ष से अधिक का समय बीत चुका है। आवेदन में राजकुमार ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है उनका राशि वर्तमान प्रखंड विकास पदाधिकारी से भुगतान करवाने की दिशा में कार्यवाही की जाए। आवेदन की प्रति मुख्यमंत्री के नाम से भी प्रेषित की गई है।

chat bot
आपका साथी