हत्यारोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

जदिया (सुपौल) जदिया थाना सहित भरगामा थाना क्षेत्र अंतर्गत कई हत्याकांड का वांछित अभियुक्त क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 12:26 AM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 12:26 AM (IST)
हत्यारोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
हत्यारोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

जदिया, (सुपौल): जदिया थाना सहित भरगामा थाना क्षेत्र अंतर्गत कई हत्याकांड का वांछित अभियुक्त कोरियापट्टी पश्चिम पंचायत के ठाकुरबाड़ी निवासी सत्यनारायण मल्लाह उर्फ सत्तो मल्लाह को शुक्रवार की रात जदिया पुलिस द्वारा उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि विगत 13 फरवरी को थाना क्षेत्र के पिलवाहा पंचायत अंतर्गत महोलिया निवासी सुंदरलाल सरदार के हत्या में भी सत्यनारायण मल्लाह की संलिप्ता थी। इनके अलावा बुचनी देवी हत्याकांड सहित भरगामा थाना कांड संख्या 53/09 में भी इनकी संलिप्ता थी। गिरफ्तार किए गए सत्यनारायण मल्लाह को शनिवार को न्यायिक हिरासत सुपौल भेजा गया है।

----------------------------------

कांग्रेस कार्यालय में मनी संत शिरोमणि की जयंती

जासं, सुपौल: जिला कांग्रेस कार्यालय जिलाध्यक्ष विमल कुमार यादव की अध्यक्षता में संत शिरोमणि रविदास की जयंती मनाई गई। अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि परिस्थिति में संत शिरोमणि रविदास के सिद्धांतों को वास्तविक जीवन में अमल करने पर जोड़ दिया। जिस समय समाज विभिन्न कुरीतियों का सामना कर रहा था संत शिरोमणि ने आगे बढ़कर समाज को एक नई दिशा दी। उनके सिद्धांतों पर चलकर समाज और राष्ट्र को सही दिशा मिलेगी। उपस्थित वक्ताओं ने संत शिरोमणि के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में जयप्रकाश चौधरी, संजीव यादव, लक्ष्मण झा उर्फ नन्हे, नरेश कुमार मिश्र, पीतांबर पाठक, सूर्यनारायण यादव, कौशल कुमार, मु. मुस्तफा, श्याम चौधरी, सगीर आलम, जगदीश विश्वास, महेश पांडे, सूर्य नारायण मेहता, सुभाष सिंह आदि उपस्थित थे।

----------------------------------

स्थगित हुआ जनता दरबार मरौना, (सुपौल): सप्ताह में शनिवार को थाना परिसर में लगने वाले जनता दरबार इस शनिवार को सीओ की अनुपस्थित रहने के कारण नहीं लगा। इस कारण दर्जनों लोग थाना परिसर से लौट गए। थानाध्यक्ष राजेश चौधरी ने बताया कि सीओ साहब नहीं आए इसलिए जनता दरबार का आयोजन नहीं हो सका।

chat bot
आपका साथी