धान अधिप्राप्ति की धीमी रफ्तार, 55 किसानों से खरीदा गया 426 एमटी धान

सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत करजाईन बाजार स्थित आर्यन पब्लिक स्कूल में लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देशानुसार चल रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत विद्यालय में आयोजित इस लेखन प्रतियोगिता में वर्ग एक से लेकर वर्ग चार तक के 40 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। साथ ही इस जागरूकता अभियान से विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षकों में काफी ़खुशी देखी गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Dec 2019 05:43 PM (IST) Updated:Mon, 16 Dec 2019 05:43 PM (IST)
धान अधिप्राप्ति की धीमी रफ्तार, 55 किसानों से खरीदा गया 426 एमटी धान
धान अधिप्राप्ति की धीमी रफ्तार, 55 किसानों से खरीदा गया 426 एमटी धान

सुपौल। सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर धान अधिप्राप्ति करने के लिए घोषित तिथि के 26 दिन बाद आखिरकार जब जिले में धान अधिप्राप्ति का कार्य शुभारंभ किया गया तो अधिप्राप्ति की गति काफी धीमी चल रही है। अधिप्राप्ति के शुरू होने के 1 सप्ताह बीतने के बाद भी जिस रफ्तार से जिले में धान अधिप्राप्ति का कार्य किया जा रहा है इससे लगता नहीं कि विभाग लक्ष्य के करीब पहुंच पाएगा। इधर अधिप्राप्ति में तेजी नहीं देख किसान अपने-अपने हिसाब से बिचौलियों के हाथ धान बेचने को मजबूर हैं। अधिप्राप्ति की स्थिति ऐसी है कि सोमवार तक जिले में महज 55 किसानों से 426.80 एमटी धान की खरीद संभव हो पाई है। जबकि जिले में पुराने पंजीयन को छोड़ 1390 किसानों ने अपना आवेदन धान बेचने को दिया है। जिले को 1 लाख एमटी धान खरीदने का लक्ष्य प्राप्त करना है। लक्ष्य प्राप्ति के लिए विभाग ने 118 पैक्स व 5 व्यापार मंडल का सीसी कराया है। बावजूद जिले में सिर्फ 21 पैक्सों ने ही धान खरीद प्रारंभ की है। हालांकि धान अधिप्राप्ति में तेजी नहीं आने का मुख्य कारण जिले में हो रहे चुनाव को बताया जा रहा है। किसानों की मानें तो रबी फसल को बचाने व अन्य कार्यों के लिए करीब 70 से 80 फ़ीसदी धान बिचौलियों के हाथों बेचा जा चुका है। अगर इनके बातों पर यकीन करें तो इस स्थिति में कैसे कर पाएंगे लक्ष्यों की प्राप्ति।

-------------------------------

123 क्रय एजेंसियों को खरीदना है धान

जिला सहकारिता विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक धान अधिप्राप्ति को लेकर 118 पैक्स व 5 व्यापार मंडल सहित कुल 123 क्रय एजेंसियों को अधिप्राप्ति की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसमें सभी क्रय समिति का कैश क्रेडिट भी पूर्ण कर लिया गया है। पुराने को छोड़ 1390 किसानों ने धान बेचने को लेकर आवेदन किया है। जिसमें 559 रैयत कृषक तथा 831 गैर रैयत कृषक शामिल है। जिस 1390 नए किसानों ने धान धान बेचने हेतु आवेदन किए हैं उसमें 1202 किसान पैक्स के लिए तथा 188 व्यापार मंडल के लिए दिए हैं। जिसमें से 603 किसानों का आवेदन धान अधिप्राप्ति के लिए स्वीकृत किया गया है। 787 आवेदन सत्यापन हेतु लंबित पड़ा हुआ है। जबकि 126 आवेदन को निरस्त किया गया है।

----------------------------

अधिकांश किसान बेच चुके हैं धान

धान अधिप्राप्ति में विभागीय ढूल-मूल नीति के कारण अधिप्राप्ति की घोषणा के 26 दिन बाद जिले में धान अधिप्राप्ति का कार्य शुरू कर दिया गया है। परंतु जमीनी सच्चाई है कि अधिकांश किसान अपना धान बिचौलियों के हाथों दे चुके हैं। ऐसे में जिले में लक्ष्य की प्राप्ति हो पाएगी यह कहना फिलहाल संभव नहीं दिख रहा है।

-----------------------------

प्रखंडवार समितियों की संख्या

अनुमति प्राप्त पैक्सों की संख्या-अनुमति प्राप्त व्यापार मंडल की संख्या

बंसतपुर-6-0

छातापुर-14-1

किशनपुर-10-0

मरौना-2-0

निर्मली-6-1

पिपरा-14-1

प्रतापगंज-7-0

राघोपुर-12-1

सरायगढ़-11-0

सुपौल-16-1

त्रिवेणीगंज-20-0

chat bot
आपका साथी