सुपौल के आदिवासी टोला में अधेड़ का मिला शव, तीन चढ़े पुलिस के हत्थे

ललितग्राम ओपी क्षेत्र अंतर्गत डोडरा आदिवासी टोला वार्ड नंबर पांच में रविवार की संध्या एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 06:24 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 06:24 PM (IST)
सुपौल के आदिवासी टोला में अधेड़ का मिला शव, तीन चढ़े पुलिस के हत्थे
सुपौल के आदिवासी टोला में अधेड़ का मिला शव, तीन चढ़े पुलिस के हत्थे

सुपौल। ललितग्राम ओपी क्षेत्र अंतर्गत डोडरा आदिवासी टोला वार्ड नंबर पांच में रविवार की संध्या एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई। जानकारी अनुसार मधुबनी पंचायत के वार्ड नंबर 4 निवासी 45 वर्षीय रामदयाल शर्मा डोडरा आदिवासी टोला के समीप अपनी जमीन देखने के लिए गए हुए थे। उनके साथ में उनके पड़ोस के ही शांता कुमार शर्मा एवं प्रभु शर्मा भी थे। वहां पहुंचने पर तीनों व्यक्ति ने आदिवासी टोला के ही लक्ष्मी देवी, पति रामदयाल उरांव के यहां बैठकर देसी शराब का सेवन किया। इसी क्रम में ही तीनों व्यक्ति आपस में उलझ गए। जहां रामदयाल शर्मा की मौत हो गई। उनकी मौत होने के कई घंटे बाद गृहस्वामी लक्ष्मी देवी ने ललितग्राम ओपी पुलिस को जानकारी दी। घटनास्थल पर पहुंची ओपी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। मृतक के शरीर पर जख्म के निशान मिले हैं। वहीं मुंह में लाल कपड़ा घुसा हुआ भी था। जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृतक के साथ वहां पहुंचे दोनों व्यक्ति को शक के आधार पर उनके घर से गिरफ्तार किया। वहीं जिस महिला के यहां यह घटना घटी है पुलिस ने उन्हें भी हिरासत में लिया है। क्योंकि उन्होंने घटना के कई घंटे के बाद पुलिस को जानकारी दी। घटना को लेकर मृतक के पुत्र अनिल कुमार शर्मा ने ललितग्राम ओपी में आवेदन देकर कुल चार लोगों को नामजद आरोपी बनाया है। जिसमें शांता शर्मा, प्रभु शर्मा, लक्ष्मी देवी को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं एक नामजद आरोपी 22 वर्षीय अनारकली पुलिस गिरफ्त से बाहर है। -पुलिस ने आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं शव को पोस्टमार्टम हेतु सुपौल भेज दिया है। तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

गणपति ठाकुर, डीएसपी त्रिवेणीगंज

chat bot
आपका साथी