मेगा कैंप में हासिल करें वैक्सीनेशन का लक्ष्य : डीएम

संवाद सूत्र, राघोपुर (सुपौल) : मुख्यमंत्री के आह्वान पर बिहार में 28 अक्टूबर को आयोजित होने वाली कोव

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 06:16 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 07:05 PM (IST)
मेगा कैंप में हासिल करें वैक्सीनेशन का लक्ष्य : डीएम
मेगा कैंप में हासिल करें वैक्सीनेशन का लक्ष्य : डीएम

संवाद सूत्र, राघोपुर (सुपौल) : मुख्यमंत्री के आह्वान पर बिहार में 28 अक्टूबर को आयोजित होने वाली कोविड जांच व वैक्सीनेशन के मेगा कैंप को सफल बनाने को लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित टीसीपी भवन में मंगलवार की शाम डीएम महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में सीओ प्रीति कुमारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. दीप नारायण राम, प्रतापगंज बीडीओ श्रीराम पासवान, केयर इंडिया के रतन प्रकाश, बीएचएम मुकेश कुमार, ग्रामीण चिकित्सक संघ के जिला उपाध्यक्ष डा. संजय कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

बैठक को संबोधित करते डीएम ने कहा कि राघोपुर में कुल 509 वैक्सीन एवं 3300 रेपिड एंटीजन किट अभी बचा हुआ है जिसे बुधवार तक खत्म करें। कहा कि वैक्सीनेशन के फ‌र्स्ट डोज से अभी भी 2234 लोग बचे हुए हैं, जिनका हर हाल में वैक्सीनेशन करवाएं। मुख्यमंत्री के आह्वान पर यह विशेष अभियान 28 अक्टूबर को आयोजित होगा, जिसे पूरा करने के लिए सभी एएनएम, जीविका दीदी, विकास मित्र, ग्रामीण चिकित्सक आदि की सहायता लेकर हर हाल में लक्ष्य को पूरा करना है। कहा कि इस अभियान की सफलता के लिए माइकिग कर क्षेत्र में प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक करें ताकि अभियान के दिन ज्यादे से ज्यादे लोगों की कोविड जांच व वैक्सीनेशन हो सके। उन्होंने अभियान को लेकर राघोपुर एवं प्रतापगंज प्रखंड में दिए गए टारगेट को बताया और उसे पूरा करने के लिए भी कहा। कहा कि सभी प्रखंड में आपरेटर की संख्या बढ़ाई जाए, ताकि ससमय वैक्सीनेशन की एंट्री भी हो सके। मौके पर सीडीपीओ राघोपुर, सीडीपीओ प्रतापगंज, महिला पर्यवेक्षिका, जीविका दीदी, विकास मित्र, ग्रामीण चिकित्सक आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी