ग्राम रक्षा दल की बैठक में झंडोत्तोलन को लेकर विमर्श

सुपौल। बिहार राज्य दलपति एवं ग्राम रक्षा दल महासंघ की प्रखंड स्तरीय बैठक बुधवार को मध्य विद्याल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 01:24 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 01:24 AM (IST)
ग्राम रक्षा दल की बैठक में झंडोत्तोलन को लेकर विमर्श
ग्राम रक्षा दल की बैठक में झंडोत्तोलन को लेकर विमर्श

सुपौल। बिहार राज्य दलपति एवं ग्राम रक्षा दल महासंघ की प्रखंड स्तरीय बैठक बुधवार को मध्य विद्यालय प्रतापगंज के प्रांगण में प्रखंड अध्यक्ष सुदर्शन कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में महासंघ के जिलाध्यक्ष शमशाद आलम ने भी हिस्सा लिया। जहां उन्होंने दलपति व ग्राम रक्षा दल के सदस्यों से मिलकर सर्वसम्मति से 26 जनवरी को प्रखंड अन्तर्गत चिलौनी दक्षिण पंचायत स्थित पंचायत भवन में जिला स्तरीय झंडोत्तोलण कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ संयुक्त रुप से मनाए जाने का निर्णय लिया। जिलाध्यक्ष ने उपस्थित सभी जीआरडी वोलेंटियर को सम्बोधित करते हुए कहा कि इसके लिए सम्बंधित पंचायत प्रतिनिधियों से वार्ता हो गई है। उक्त तिथि को जिले के सभी पंचायत व प्रखंड स्तर के वोलेंटियर का झंडोत्तोलण के मौके पर रहना आवश्यक है। उन्होंने सदस्यों को जानकारी देते हुए कहा कि वोलेंटियर को निराश होने की जरूरत नहीं है। उनके अधिकार व सुविधाओं को सरकार से मुहैया कराने के लिए महासंघ के वरीय पदाधिकारी संघर्षरत हैं। गत दिनों महासंघ के प्रमुख 10 सूत्री मांगों में से एक मांग सरकार द्वारा मान ली गई है जबकि शेष नौ मांगों को सरकार द्वारा आश्वासन दिया गया है कि आगामी बजट सत्र में उसपर भी विचार किया जाएगा। गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रतापगंज प्रखंड में महासंघ के इस जिला स्तरीय सम्मेलन में प्रदेश स्तर के पदाधिकारी के हिस्सा लेने की संभावना है। वे विस्तृत रूप से हम सबके बीच स्थिति को स्पष्ट कर सकेंगे। महासंघ की चट्टानी एकता को तोड़ने के लिए कुछ फर्जी संघ प्रयासरत है। उससे सावधान रहने की जरूरत है। इस मौके पर मु. लुकमान, किरण कुमारी, समसा खातून, मु. कुरबान, महेंद्र कुमार मंडल, ओम प्रकाश ठाकुर, मु. अख्तर, दिलीप कुमार, जितेंद्र कुमार मंडल, हारून अंसारी, शबाना खातून, शंभू कुमार मेहता, सिकंदर अंसारी, मु. मुस्ताक, मु. इरशाद आदि दर्जनों की संख्या में जीआरडी कार्यकर्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी