गणतंत्र दिवस की तैयारी को ले प्रखंड कार्यालय में बैठक

सुपौल। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित ललित नारायण मिश्र सभा भवन में गुरुवार को गणतंत्र दिवस की तैय

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 01:23 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 01:23 AM (IST)
गणतंत्र दिवस की तैयारी को ले प्रखंड कार्यालय में बैठक
गणतंत्र दिवस की तैयारी को ले प्रखंड कार्यालय में बैठक

सुपौल। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित ललित नारायण मिश्र सभा भवन में गुरुवार को गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर प्रखंड प्रशासन व प्रतिनिधियों की बैठक हुई। बीडीओ अजीत कुमार ¨सह की अध्यक्षता में अंचलाधिकारी सुमित कुमार ¨सह, मनरेगा पीओ अमरेंद्र कुमार, एमओ नागेंद्र चौबे, अनि शाह आलम के अलावा कई विभागीय कर्मी, जनप्रतिनिधि व गणमान्य शामिल थे। राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के आयोजन को सफल बनाने व झंडोत्तोलन में सबकी उपस्थिति पर विचार किया गया। निर्णय के अनुसार इस बार प्रखंड जीविका कार्यालय को भी सरकारी समारोह में शामिल कर लिया गया। ग्राम कचहरी में 09.45 बजे तथा बीओआई शाखा में 09.55 बजे के बीच, जीविका कार्यालय में 09.50 पर झंडोत्तोलन का समय निर्धारित किया गया। बीडीओ ने बताया कि बांकी झंडोत्तोलन की समय सारिणी पूर्ववत ही रहेगी। प्रखंड कार्यालय परिसर में मुख्य समारोह 08.30 बजे होगा। जिसके बाद सभी चिन्हित स्थलों से होकर घनश्याम राम के दरवाजे पर 11 बजकर दस मिनट पर झंडोत्तोलन के बाद समारोह का समापन होगा। बताया कि समारोह की तैयारी के तहत प्रखंड मुख्यालय स्थित सरकारी कार्यालयों की साफ सफाई व रंगरोगन कराया जाएगा। समारोह के दिन पूर्व की भांति सरकारी, गैर सरकारी विभिन्न विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद का आयोजन किया जाएगा। बैठक में शामिल लोगों ने महत्वपूर्ण बैठक रहने के बावजूद कम उपस्थिति पर ¨चता व्यक्त की। स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, बैंक शाखाओं के प्रबंधक सहित कई विभाग के प्रतिनिधि की अनुपस्थिति पर संबंधितों से स्पष्टीकरण पूछने का अनुरोध किया गया। वहीं जनप्रतिनिधि, राजनीतिक दलों व गणमान्य लोगों की कम उपस्थिति पर भी खेद व्यक्त किया। बैठक में रमेश कुमार ¨सह, कृषि विभाग के वरूण कुमार, पूर्व प्रमुख धीरेंद्र यादव, महेंद्र नारायण दास, संजीव कुमार भगत, मु. मोहीउद्दीन, चंदन राम, मु. इमाम, ललितेश्वर पांडेय, बीएम रामदेव दास, बीआरपी प्रदीप कुमार, उमेश कुमार उजाला, कल्याणजी पाठक, गौतम कुमार, देवकुमारी देवी, पवन कुमार ठाकुर, हीरालाल पासवान आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी