गणतंत्र दिवस को यादगार बनाने की चल रही तैयारी

सुपौल। गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर एसडीओ विनय कुमार ने गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय पि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 01:23 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 01:23 AM (IST)
गणतंत्र दिवस को यादगार बनाने की चल रही तैयारी
गणतंत्र दिवस को यादगार बनाने की चल रही तैयारी

सुपौल। गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर एसडीओ विनय कुमार ने गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय परिसर में प्रशासन व आम नागरिकों के साथ बैठक की। बैठक में मुख्य रूप से एएसपी जितेंद्र कुमार भी मौजूद थे। बैठक में राष्ट्रीय पर्व को यादगार बनाने के लिये विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई। एसडीओ ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाने एवं यादगार बनाने में लोगों का सहयोग बहुत ही जरूरी है। उन्होंने कहा कि अनुमंडल मुख्यालय के सभी शिक्षण संस्थान व सरकारी कार्यालयों में झंडोत्तोलन के बाद पर्यावरण व प्लास्टिक मुक्त बिहार का सपना साकार हो इसके लिये झांकियों की प्रस्तुति कर लोगों को जागरूक किया जाएगा। मुख्य समारोह के पूर्व शहर में प्रभातफेरी निकाली जाएगी। जिसमें सरकारी, गैरसरकारी स्कूल के बच्चे शामिल रहेंगे। आगामी 23 जनवरी को पुन: तैयारी की समीक्षा को ले बैठक की जाएगी। वहीं स्कूली बच्चों के बीच क्वि•ा प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसका आयोजन मारवाड़ी युवा मंच को सौंपा गया। मौके पर सीओ ध्रुव कुमार, प्रो. अशोक यादव, अल्का वर्मा, कैलाश कुमार, डॉ. विश्वनाथ सर्राफ, मैथ्यू एनदेव सहित सभी निजी और सरकारी संस्थानों के कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी