लोगों के दुख हरती हैं स्टेशन चौक की भगवती

संवाद सूत्र सरायगढ़ (सुपौल) सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड के स्टेशन चौक सरायगढ़ समीप स्थापित मा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 05:26 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:26 PM (IST)
लोगों के दुख हरती हैं स्टेशन चौक की भगवती
लोगों के दुख हरती हैं स्टेशन चौक की भगवती

संवाद सूत्र, सरायगढ़ (सुपौल): सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड के स्टेशन चौक सरायगढ़ समीप स्थापित मां भगवती लोगों का दुख हरती हैं। अपने भक्तों पर असीम कृपा दर्शाने वाली मां भगवती के दरबार में जो लोग मन में कोई इच्छा लेकर पहुंचते हैं मां की महिमा है कि अपने दरबार में आने वाले भक्तों को कुछ ना कुछ देकर ही विदा करती है। इस मां भगवती की महिमा नेपाल सहित अन्य जगहों तक फैली है। यही कारण है कि कलश स्थापना होने के साथ ही मां के मंदिर में दूर-दूर के लोगों की आवाजाही शुरू हो जाती है। खासकर सप्तमी के दिन से पूजा के अंतिम दिन तक तो लोगों की काफी भीड़ जमा होती है। कहते हैं कि एक बार नेपाल के एक भक्त ने मां की शक्ति की परीक्षा मन ही मन लेने की कोशिश की। इसके लिए उसने कुछ विवादों के निपटारे के दौरान बैठे पंचों के समक्ष यह कहा कि वह सरायगढ़ के मां भगवती के मंदिर में पहुंचकर कसम खाकर दिखा देगा कि उस पर जो आरोप लगे हैं वह सरासर झूठ है। इस पर पंचों द्वारा सहमति जता दी गई और दूसरे ही दिन कुछ लोग सरायगढ़ पहुंचकर मां भगवती के मंदिर तक जाने लगे। उसमें आरोपी व्यक्ति भी शामिल था। सरायगढ़ मां भगवती मंदिर से अटूट आस्था रखने वाले लोगों ने बताया कि जैसे ही आरोपी व्यक्ति मंदिर परिसर तक पहुंचा कि एक बड़ा चमत्कार हो गया और वह किसी को देख नहीं पा रहा था। लोगों का कहना है कि इसके बाद नेपाल से पहुंचे लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई और जैसे-तैसे उस व्यक्ति को वापस किया गया। बताया कि उस दिन से लोगों में सरायगढ़ के मां भगवती के प्रति आस्था चार गुणा बढ़ गई। तब से लोग पूरे उत्साह के साथ मां भगवती की पूजा-अर्चना कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी