लक्ष्मीपुर माता की महिमा है अपरंपार

सुपौल । सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड के शाहपुर-पृथ्वीपट्टी पंचायत अंतर्गत लक्ष्मीपुर गांव की मां भगवत

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 05:51 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 05:51 PM (IST)
लक्ष्मीपुर माता की महिमा है अपरंपार
लक्ष्मीपुर माता की महिमा है अपरंपार

सुपौल । सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड के शाहपुर-पृथ्वीपट्टी पंचायत अंतर्गत लक्ष्मीपुर गांव की मां भगवती अपने भक्तों को बिन मांगे भी तमन्ना पूरी कर देती है। सिमराही-सिमरी सड़क के किनारे अवस्थित मां भगवती मंदिर में सैकड़ों की संख्या में भक्त चढ़ावा करने पहुंचते रहे हैं। इस बार भी मां भगवती के मंदिर में पूजा की व्यापक व्यवस्था की गई है। उम्र के चौथे पड़ाव पर पहुंचे स्थानीय पैक्स अध्यक्ष अवधेश प्रसाद सिंह मंदिर के पुजारी हैं। वह हर वर्ष पूरे नवरात्र में मंदिर पर रुकते हैं तथा पूजा-अर्चना करते हैं। लक्ष्मीपुर भगवती मंदिर में पड़ोसी देश नेपाल से भी भक्त आते रहे हैं। उसके अलावा फारबिसगंज, अररिया, मधुबनी, दरभंगा, सहरसा, मधेपुरा सहित अन्य जगह से कई भक्तजन पहुंचे और उसमें से कई को मनवांछित फल भी मिला जिस कारण वैसे लोग बार-बार आया करते हैं। स्थानीय मुखिया सतीश कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता संतोष कुमार सहित कुछ अन्य लोगों ने बताया कि लक्ष्मीपुर गांव के लोगों में उस बात को लेकर काफी खुशी बनी रहती है कि मां भगवती पूरे गांव के लोगों पर असीम कृपा रखती है। इस बार कोविड-19 को लेकर प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देश को देखते हुए पूजा स्थल पर कोई भीड़ भाड़ ना होने की बातें कही गई। पूजा कमेटी सदस्यों ने बताया कि विजयादशमी के दिन लोग क्रम बार आकर मां को चढ़ावा करेंगे।

chat bot
आपका साथी