प्रतापगंज में चार घरों में चोरी, लाखों रुपये के सामान उठा ले गए चोर

---------------------------------------- फोटो फाइल नंबर-22एसयूपी-2728 संवाद सूत्र प्रतापगंज(स

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Mar 2021 06:37 PM (IST) Updated:Mon, 22 Mar 2021 06:37 PM (IST)
प्रतापगंज में चार घरों में चोरी, लाखों रुपये के सामान उठा ले गए चोर
प्रतापगंज में चार घरों में चोरी, लाखों रुपये के सामान उठा ले गए चोर

---------------------------------------- फोटो फाइल नंबर-22एसयूपी-27,28

संवाद सूत्र, प्रतापगंज(सुपौल): थाना क्षेत्र स्थित तेकुना व भवानीपुर दक्षिण पंचायत के सुड़ियारी टोला स्थित मिडिल स्कूल और चार अन्य घरों को चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी की घटना की सूचना फैलने से लोगों में डर का माहौल बन गया है। चोरी की बड़ी घटना तेकुना पंचायत के वार्ड नंबर 9 सुडियारी टोला निवासी अशोक कुमार महतो के सूने घर से चोरों नकदी सहित तकरीबन दो लाख की संपत्ति चुराने का अनुमान लगाया जा रहा है। जानकारी अनुसार अशोक महतो रविवार की सुबह अपनी शिक्षिका पत्नी कृष्णा कुमारी की खराब तबियत को डॉक्टर से दिखाने पूर्णिया गये थे। घटना की जानकारी के संबंध में अशोक के घर प्रतिदिन सफाई करने वाला मजदूर विष्णु दास जब सोमवार की सुबह महतो के घर आया तो देखा कि मेन गेट का ताला टूटकर नीचे गिरा पड़ा है। यह देखते ही वह उल्टे पांव लौटकर आसपास के उनके रिश्तेदार और पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी। जानकारी मिलते ही जब लोग अशोक के घर पहुंचे तो उनके घर का एक कमरे का ताला टूटा देखा। भीतर झांक कर देखने पर कमरे में रखा दो अलमीरा टूटा हुआ था और सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। इसकी सूचना उनके परिवार के अन्य लोगों ने फोन से पूर्णिया गये अशोक और वीरपुर में रह रहे बडे भाई अधिवक्ता अरूण कुमार महतो और उनके बडे लडके बंटी को दी। साथ ही परिजनों ने थाना पुलिस को भी चोरी की घटना की जानकारी दी। सूचना पाते ही सबसे पहले थानाध्यक्ष प्रभाकर भारती अपने सहयोगी सअनि नागेन्द्र प्रसाद सिंह के साथ घटना स्थल पहुंचकर विस्तृत जानकारी ली। कुछ घंटे बाद पूर्णिया से अशोक महतो और वीरपुर से उनका बडा लडका बंटी भी घर पहुंचा। कमरे के हालात को देख अशोक के होश उड गये। पीडित पिता पुत्र ने थानाध्यक्ष से डॉग स्क्वायड बुलाने की मांग रख दी। थानाध्यक्ष चोरी घटना की जानकारी अपने वरीय पदाधिकारी को दे डॉगस्क्वायड भेजने का अनुरोध किया। घटना स्थल पर पहुंचे टोले के लोगों में भरत मंडल और बंधू राऊत ने भी पुलिस को जानकरी दी कि रविवार की रात हमलोगों के घर में भी चोरों चोरी करने का प्रयास किया। लेकिन जाग होने पर वे अपने अभियान में सफल नहीं हो सके। चोरों ने सुडियारी टोला स्थित वार्ड 9 में सार्वजनिक भगवती मंदिर में रखे चांदी की पिडी को चुराने से बाज नहीं आये। साथ ही चोरों ने भवानीपुर दक्षिण पंचायत वार्ड 5 स्थित मध्य विद्यालय के कमरे का ताला तोड़ एमडीएम के बर्तनों को चुरा लिया। भीमनगर स्थित एसएसबी 45 बटालियन के जवान मैडिजेन अशोक खोजी कुत्ता लेकर दिन के लगभग बारह बजे अशोक के घर पहूंचे। तकरीबन डेढ-दो घंटों की मशक्कत के बाद कुत्ता घटना स्थल से महज दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित जोगेन्द्र दास उर्फ जोगिया के घर में जा पहुंचा। इसके पूर्व कुत्ता घर से निकलकर पूरब दिशा उस खेत में गया जहां रविवार की रात चोरों का गिरोह गेहूं के खेत में बैठा था। उसके बाद डॉग पंसाही नहर पर जाकर पुन: जोगेन्द्र दास के घर की तरफ दौडता आया। कुत्ता के पहुंचने पर जोगेन्द्र घर पर नहीं था। परिवार के लोगों ने बताया कि वह आज सुपौल गया है। कुत्ता के निशानदेही पर पुलिस घटना के उछ्वेदन और घटना में संलिप्त अपराधियों की छानबीन में जुट गई है।

chat bot
आपका साथी