लॉकडाउन:::: ग्यारह बजे तक तो सामान्य दिनों की तरह दिखा नजारा

जागरण संवाददाता सुपौल कोरोना संक्रमण के तेजी से हो रहे फैलाव को रोकने के उद्देश्य से स

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 05:47 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 05:47 PM (IST)
लॉकडाउन:::: ग्यारह बजे तक तो सामान्य दिनों की तरह दिखा नजारा
लॉकडाउन:::: ग्यारह बजे तक तो सामान्य दिनों की तरह दिखा नजारा

जागरण संवाददाता, सुपौल: कोरोना संक्रमण के तेजी से हो रहे फैलाव को रोकने के उद्देश्य से सरकार ने बुधवार पांच मई से लॉकडाउन की घोषणा कर दी जो अंतिम विकल्प के रूप में माना जाता है। बावजूद पहले दिन दिशा निर्देशों की धज्जियां उड़ती दिखाई दी। सात बजे से 11 बजे तक आवश्यक खाद्य सामग्री तथा फल एवं सब्जी, मांस-मछली, दूध एवं पीडीएस की दुकानें ही खोली जानी थी लेकिन सामान्य तौर पर ग्राहकों को सुविधा मिलने में कहीं कोर कसर नहीं देखा गया। हां इतना जरूर हुआ कि 11 बजते-बजते बाजार में सन्नाटा पसर गया लेकिन सड़कों पर आवाजाही होती रही। अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की गाड़ी सड़कों पर निकली तो थोड़ा कार्रवाई का भय लोगों में दिखने लगा। एक दो गाड़ियों की जांच पड़ताल भी की गई और जुर्माना भी किया गया लेकिन इसके अलावा कहीं किसी को कोई टोका टोकी करने वाला भी नजर नहीं आ रहा था। कोरोना के पहले चरण में जब संक्रमण का फैलाव इस क्षेत्र में उतना नहीं था तो लोग भी डरे सहमे थे और प्रशासन भी चुस्त दुरूस्त। लेकिन दूसरे चरण में जब लगातार संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। संक्रमण का फैलाव गांवों तक होने लगा है तो..।

chat bot
आपका साथी