लॉकडाउन टू::::लॉकडाउन के अनुपालन को ले सख्त दिख रहा प्रशासन

जागरण संवाददाता सुपौल कोरोना संक्रमण के आक्रामक तेवर को देखते हुए 05 से 15 मई तक लाग

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 07:04 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 07:04 PM (IST)
लॉकडाउन टू::::लॉकडाउन के अनुपालन को ले सख्त दिख रहा प्रशासन
लॉकडाउन टू::::लॉकडाउन के अनुपालन को ले सख्त दिख रहा प्रशासन

जागरण संवाददाता, सुपौल: कोरोना संक्रमण के आक्रामक तेवर को देखते हुए 05 से 15 मई तक लागू लॉकडाउन को सरकार द्वारा 25 मई तक के लिए विस्तारित किया गया है। विस्तारित अवधि में लॉकडाउन का शत-प्रतिशत अनुपालन हो इसको लेकर सरकार गंभीर है और सरकार द्वारा इस दौरान सभी जिले के डीएम-एसपी को सख्ती बरतने का निर्देश दिया गया है। सुपौल जिले में लॉकडाउन का शत-प्रतिशत अनुपालन कराने को लेकर स्थानीय प्रशासन शुरू से ही संजीदा है। लॉकडाउन का ही परिणाम है कि सुपौल जिले में संक्रमितों का आंकड़ा दिनानुदिन घटता जा रहा है। लॉकडाउन के शत-प्रतिशत अनुपालन को लेकर मंगलवार को जिला मुख्यालय में पुलिस महकमे का भारी-भरकम काफिला शहर की सड़कों पर नजर आया। सुबह लगभग 08 बजे दो दर्जन की संख्या में पुलिस के जवान लोहियानगर चौक पर सड़कों पर जमे दिखे। इन जवानों द्वारा बिना हेलमेट के बाइक चालक व बिना मास्क के सड़क पर घूमने वाले लोगों पर सख्ती दिखी। लॉकडाउन का अनुपालन नहीं करने वाले लोगों से जवानों द्वारा लोहियानगर चौक पर ही उठक-बैठक करवाई गई तथा उन्हें हिदायत देकर छोड़ा गया। वहीं बिना हेलमेट वाले बाइक चालकों से जुर्माना वसूला गया। स्टेशन चौक पर भी जवान बाइक चालकों को रोकते व टोकते नजर आए। महावीर चौक पर भी जवान सख्ती दिखाते नजर आए।

-----------------------------

लॉकडाउन का आलम यह है कि अब प्रखंडों में भी लॉकडाउन का अनुपालन दिख रहा है। निर्धारित समय पर लॉकडाउन से छूट वाली दुकानें खुल रही है और बंद हो जा रही हैं। सड़कों पर तो वीरानी ही छाई नजर आती है। गाड़ियों से गुलजार रहने वाला व जिले से गुजरने वाला फोरलेन व एनएच भी सुनसान दिखता है। इक्का-दुक्का वाहन या फिर मालवाहक वाहनों की ही आवाजाही कभी-कभार दिखती है। दिन के समय तो ऐसा मानों सउ़कों पर क‌र्फ्यू लग गया हो। इसी सख्ती का नतीजा है कि संक्रमण के फैलाव में कमी दिख रही है और जिले में संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से घट रहा है।

chat bot
आपका साथी