कार समेत पुलिस ने पकड़ी 27 कार्टन शराब, कारोबारी फरार

संवाद सूत्र किशनपुर (सुपौल) पुलिस ने गुरुवार की रात एक कार सहित भारी मात्रा में नेपाली श

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 12:48 AM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 12:48 AM (IST)
कार समेत पुलिस ने पकड़ी 27 कार्टन शराब, कारोबारी फरार
कार समेत पुलिस ने पकड़ी 27 कार्टन शराब, कारोबारी फरार

संवाद सूत्र, किशनपुर (सुपौल): पुलिस ने गुरुवार की रात एक कार सहित भारी मात्रा में नेपाली शराब बरामद की है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि गश्ती में शामिल एएसआई जितेंद्र कुमार व पुलिस बल सोनी कुमारी, निशा कुमारी, पूजा कुमारी सुखासन स्थित जीत महान चौक के समीप पहुंचा तो उत्तर की दिशा से एक टाटा कार नंबर डब्लू 02 वाई 5354 के चालक पुलिस वाहन देखते ही कार रोककर सड़क के किनारे मक्का के खेत में भागने लगा। तत्पश्चात बल के सहयोग से पकड़ने का कोशिश किया लेकिन अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। इस दौरान जब उक्त क़ार की तलाशी ली गई तो कार में शराब होने का पुष्टि हुआ। इस दौरान थाना लाकर जब शराब का गिनती किया गया तो नेपाली दिलवाले देशी शराब कुल 27 कार्टन में शराब पाया गया। जिसमे बिहार राज्य शराब अधिनियम 2016 के तहत कांड संख्या 84/021 दर्ज कर अग्रतर करवाई की जा रही है। --

---शराब बरामद ------------------------------संवाद सूत्र, जदिया (सुपौल): गश्ती कर रहे जदिया थाना के वधि-व्यवस्था प्रभारी जगदीश यादव ने सूचना के आधार पर थानाक्षेत्र के मानगंज पूरब पंचायत के वार्ड नंबर 05 निवासी सगे भाई रूपेश कुमार मेहता तथा अरुण कुमार मेहता के घर किये गए छापेमारी के दौरान बियर का 17 केन तथा 21 पीस सीलबंद बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। पुलिस को देखने के बाद हालांकि अंधेरे का लाभ उठाकर दोनों भाई भागने में सफल रहा। पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष गौतम शरण ओमी ने बताया कि मामले को लेकर दोनों भाई के विरुद्ध जदिया थाना कांड संख्या 78/21 में एक प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी