बुजुर्गों ने लगवाया कोविड-19 का टीका

संवाद सूत्र करजाईन बाजार (सुपौल) कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान जारी है। इसी क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Mar 2021 05:16 PM (IST) Updated:Wed, 17 Mar 2021 05:16 PM (IST)
बुजुर्गों ने लगवाया कोविड-19 का टीका
बुजुर्गों ने लगवाया कोविड-19 का टीका

संवाद सूत्र, करजाईन बाजार (सुपौल): कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान जारी है। इसी कड़ी में करजाईन क्षेत्र के बुजुर्गों ने भी कोरोना टीका लगवाया। करजाईन बाजार निवासी वयोवृद्ध समाजसेवी नारायण प्रसाद शारदा ने कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज लेकर अन्य बुजुर्गों को भी इसके लिए प्रेरित किया। उन्होंने टीकाकरण को प्रभावी उपाय बताते हुए कहा कि टीका लगवाने के बाद उनका स्वास्थ्य पूरी तरह ठीक है। किसी प्रकार की समस्या नहीं है। उन्होंने लोगों से स्वयं और परिवार की सुरक्षा के लिए टीका लगाने और कोरोना को हराने की अपील की। कहा कि जिस प्रकार कोरोना से बचाव प्रति हमलोगों ने जागरूकता दिखाई, उसी तरह वैक्सीन लगाने में भी जागरूकता दिखाएं एवं बुजुर्गों को निर्धारित सेंटर पर ले जाकर टीका लगवाएं। कहा कि वैक्सीन को लेकर किसी भी तरह के अफवाह एवं शंका पर ध्यान नहीं दें। यह पूरी तरह सुरक्षित है।

chat bot
आपका साथी