सराहनीय पहल::::बढ़ते संक्रमण को लेकर टोले-मुहल्ले को किया जा रहा सैनिटाइज

संवाद सूत्र राघोपुर (सुपौल) कोरोना की दूसरी लहर ग्रामीण इलाके में भी तेजी से फैल रही ह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 05:39 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 05:39 PM (IST)
सराहनीय पहल::::बढ़ते संक्रमण को लेकर टोले-मुहल्ले को किया जा रहा सैनिटाइज
सराहनीय पहल::::बढ़ते संक्रमण को लेकर टोले-मुहल्ले को किया जा रहा सैनिटाइज

संवाद सूत्र, राघोपुर (सुपौल): कोरोना की दूसरी लहर ग्रामीण इलाके में भी तेजी से फैल रही है। इसी के मद्देनजर कई संगठन एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा पंचायत का सैनिटाइज किया जा रहा है। इसी कड़ी में सिमराही पंचायत के पूर्व मुखिया बुधवार से ही सिमराही पंचायत को वार्डवार सैनिटाइज करने का बीड़ा उठाया है। पूर्व मुखिया ने बताया कि पंचायत के सभी वार्डों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य गांव के गली-मुहल्ले को सैनिटाइज करना जरूरी है। लोगों को जागरूक करने टोला-मुहल्लेवासियों के बीच मास्क, साबुन वितरण कर रहे हैं। स्थानीय कई गणमान्य लोग एवं संघ के स्वयंसेवक साथ में चलकर टोले-मुहल्ले वासियों को जागरूक कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें चेतावनी भी दे रहे हैं कि अपने-अपने घर में ही रह कर सारा कार्य करें, बाहर नहीं निकले जिससे कि संक्रमण आपके घर में दस्तक नहीं दे। उन्होंने 8, 9, 10 वार्ड में सार्वजनिक मंदिर-मस्जिद एवं टोले-मुहल्ले के सभी घरों आदि जगहों को सैनिटाइज करवाया है। मौके पर सियाराम भगत, मनीष भगत, राधेश्याम साह, अमरजीत कुमार, बबलू दास, पलटन सेन, अभिनंदन दास, सुरेंद्र शर्मा, हरेराम रजक, सुमन गुप्ता, उपेंद्र दास, कन्हैया, जीतन, आशीष, नीतीश, विशाल, बैजू, विजय दास आदि का सराहनीय योगदान दे रहे हैं।

chat bot
आपका साथी