24 घंटे में मिले 423 नये मरीज, 2722 पर पहुंचा एक्टिव केस

- कोरोना के चलते जिले में प्रतिदिन किसी न किसी की हो रही है मौत जागरण संवाददाता सुपौल को

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Apr 2021 05:38 PM (IST) Updated:Thu, 29 Apr 2021 05:38 PM (IST)
24 घंटे में मिले 423 नये मरीज, 2722 पर पहुंचा एक्टिव केस
24 घंटे में मिले 423 नये मरीज, 2722 पर पहुंचा एक्टिव केस

- कोरोना के चलते जिले में प्रतिदिन किसी न किसी की हो रही है मौत

जागरण संवाददाता, सुपौल: कोरोना के चलते सुपौल जिले में लगभग हर रोज लोगों की मौत हो रही है। इस महामारी ने एक और की जान ले ली है। मृतक निर्मली थाना क्षेत्र का रहने वाला था। इस मौत के साथ ही इस जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 25 पर पहुंच गई है। चितित करने वाली बात यह है कि सिर्फ अप्रैल माह में ही कोरोना से 13 लोगों की मौत हो गई है। कोरोना के प्रति लापरवाह लोगों के लिए उक्त संख्या यह समझने के लिए काफी है कि अगर अभी भी नहीं संभले तो आने वाले समय में कोरोना का और भी भयंकर रूप हो सकता है। जिले में कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इतना सब कुछ होने के बाद भी लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिसके चलते कोरोना संक्रमण के फैलाव पर फिलहाल रोक लगा पाना स्वास्थ्य विभाग के वश की बात नहीं दिख रही है।

--------------------------------------------

2722 हुआ एक्टिव केस

सुपौल जिले में एक्टिव केस दिनानुदिन बढ़ता ही जा रहा है। पिछले चौबीस घंटे में एक्टिव केस 2722 पर पहुंच गया है। वहीं इस दौरान 423 नये मरीज मिले हैं। इन मरीजों में 18 दूसरे जिले के थे, जबकि सुपौल प्रखंड में 110, किसनपुर प्रखंड में 16, सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड में 24, निर्मली प्रखंड में 16, मरौना प्रखंड में 31, पिपरा प्रखंड में 25, त्रिवेणीगंज प्रखंड में 31, राघोपुर प्रखंड में 55, प्रतापगंज प्रखंड में 19, छातापुर प्रखंड में 50 तथा बसंतपुर प्रखंड में 28 की संख्या में मरीज मिले हैं। मालूम हो कि कोरोना की चेन तोड़ने के लिए नाइट क‌र्फ्यू की अवधि बढ़ाकर छह बजे शाम एवं बाजार के बंद होने का समय चार बजे शाम कर दिया गया है।

-------------------------------------------------------------

8842 हुए पॉजिटिव

पिछले साल से अब तक 5 लाख 90 हजार 969 लोगों का कोरोना जांच के बाबत सैंपल लिया गया जिसमें से 8 हजार 842 लोग पॉजिटिव पाए गए। इसमें से छह हजार 95 व्यक्ति को अब तक डिस्चार्ज किया गया है। वहीं तीन हजार 734 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी बांकी है। फिलहाल 41 मरीज निर्मली कोविड केयर सेंटर में, 13 मरीज सुखपुर कोविड केयर सेंटर में, 3 मरीज बलुआ बाजार कोविड केयर सेंटर में तथा 2 मरीज सदर अस्पताल में भर्ती है। वहीं तीन लोगों को इलाज के लिए बाहर रेफर किया गया है।

chat bot
आपका साथी