पुलिस की जगह-जगह तैनाती के कारण सड़क पर आने से परहेज कर रहे लोग

संवाद सूत्र सरायगढ़ (सुपौल) कोरोना संक्रमण पर रोकथाम के लिए राज्य सरकार द्वारा लगाए गए स

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 07:09 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 07:09 PM (IST)
पुलिस की जगह-जगह तैनाती के कारण सड़क पर आने से परहेज कर रहे लोग
पुलिस की जगह-जगह तैनाती के कारण सड़क पर आने से परहेज कर रहे लोग

संवाद सूत्र, सरायगढ़ (सुपौल): कोरोना संक्रमण पर रोकथाम के लिए राज्य सरकार द्वारा लगाए गए संपूर्ण लॉकडाउन के आठवें दिन भपटियाही बाजार में पूरी तरह से सन्नाटा दिखाई दिया। लॉकडाउन के पालन कराने हेतु जगह-जगह तैनात पुलिस के चलते अब लोग सड़कों पर आने से कतराने लगे हैं। लॉकडाउन को लेकर पूरे प्रखंड क्षेत्र में पुलिस द्वारा सख्ती बरती जा रही है। गुरुवार को हाट रहने के बावजूद भी पुलिस ने 11 बजे तक लोगों को बाजार खाली करवा दिया। फिर पूरे दिन बाजार की सड़कों पर आवाजाही काफी कम हो गई। विश्वकर्मा चौक भपटियाही के समीप एसआई आरके झा, ददन राम पुलिस बल के साथ दिनभर मौजूद रहे। पुलिस ने बाहर से आने वाली बस को जिला मुख्यालय की ओर जाने से रोक दिया। वैसे करीब एक सप्ताह से दिल्ली, पंजाब, हरियाणा सहित अन्य जगहों से प्रवासियों को लेकर आने वाले बस को जिला मुख्यालय में प्रवेश पर रोक लगी हुई है। इधर प्रखंड विकास पदाधिकारी अरविद कुमार तथा अंचलाधिकारी संजय कुमार ने स्टेशन रोड में एक कपड़ा दुकान को लॉकडाउन उल्लंघन करने के कारण सील कर दिया। प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचलाधिकारी लगातार रूप से क्षेत्र में भ्रमण कर लॉकडाउन को कड़ाई से पालन करवाने में जुटे हैं। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि जो भी लोग सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के खिलाफ काम करेंगे तो उनके ऊपर कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी