कोरोना काल में लालगंज राजकीय औषधालय को चालू कराने की मांग

संवाद सूत्र सरायगढ़ (सुपौल) सुपौल के छात्र राजद नेता प्रांजल यादव ने राज्य सरकार से राजकीय

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 07:16 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 07:16 PM (IST)
कोरोना काल में लालगंज राजकीय औषधालय को चालू कराने की मांग
कोरोना काल में लालगंज राजकीय औषधालय को चालू कराने की मांग

संवाद सूत्र, सरायगढ़ (सुपौल): सुपौल के छात्र राजद नेता प्रांजल यादव ने राज्य सरकार से राजकीय औषधालय लालगंज को तत्काल चालू कराने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि वर्तमान समय में चहुंओर कोहराम मचा है। लोग बेमौत मर रहे हैं, अस्पतालों में उन्हें सही सुविधा नहीं मिल पा रही है। कोई बेड के लिए, कोई ऑक्सीजन के लिए, कोई वेंटीलेटर के लिए तो कोई दवाई के लिए परेशान है। निजी अस्पतालों में लूट मची है। सुपौल जिला के सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड के लालगंज गांव में बना बिहार का दूसरा राजकीय औषधालय लगभग 9 वर्ष पूर्व ही बन कर तैयार है। बिहार सरकार एवं सुपौल जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए राजकीय औषधालय को कोविड हॉस्पिटल के तौर पर खोला जाए, राजकीय औषधालय के चालू होने से लालगंज सहित अगल-बगल के गांव के मरीजों को दूर इलाज कराने नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा है कि बिहार के इतने बड़े अस्पताल के चालू हो जाने से उत्तर बिहार के लोगों को फायदा मिलेगा। हजारों लोग जो कोरोना संक्रमण से पीड़ित हो रहे हैं उसका आसानी से इलाज हो सकेगा और यह सुपौल जिले के लिए गौरव की बात भी होगी। छात्र राजद नेता प्रांजल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अनुरोध किया है कि यदि लालगंज गांव में इतने बड़े लागत से अस्पताल का निर्माण हो चुका है तो उसका लाभ भी आमजन को दिलाया जाए और इसके लिए जितना जल्द हो उसमें डॉक्टर तथा स्वास्थ्य कर्मी की तैनाती कर आवश्यक दवाई भेजी जाए।

chat bot
आपका साथी