ग्रामीण क्षेत्र में भी सताने लगा कोरोना का डर, सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा

संवाद सूत्र बलुआ बाजार(सुपौल) कोरोना वैश्विक महामारी की लहर को लेकर अब ग्रामीण क्षेत्रों

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 06:07 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 06:07 PM (IST)
ग्रामीण क्षेत्र में भी सताने लगा कोरोना का डर, सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा
ग्रामीण क्षेत्र में भी सताने लगा कोरोना का डर, सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा

संवाद सूत्र, बलुआ बाजार(सुपौल): कोरोना वैश्विक महामारी की लहर को लेकर अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों के जेहन में डर समा रहा है। जिसको लेकर दिनभर सड़कें सुनसान रहती है। चौक-चौराहों पर भी गिनती की संख्या में लोग नजर आ रहे हैं। छातापुर प्रखंड क्षेत्र के बलुआ बाजार, विशनपुर चौक, सुबहान चौक, ललितग्राम, क्वार्टर चौक इत्यादि जगहों पर भी दिन भर लोगों की आवाजाही में भारी कमी दिख रही है। अत्यंत जरूरी काम होने पर ही लोग घर से बाहर निकल रहे हैं। वहीं रमजान का पवित्र महीना चलने के कारण अधिकांश रोजा रखने वाले लोग भी घर में ही रहकर नमाज अदा कर रहे हैं। सभी धार्मिक स्थल में भी सन्नाटा पसरा दिख रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों का कहना है कि जो समाचार देखने सुनने को मिल रहा है। वह काफी विचलित करने वाला है हम लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक रहना पड़ेगा। नहीं तो शहर की तरह ही यह गांव में भी तेज गति से फैलेगा। जिसके बाद स्थिति को संभालना बहुत मुश्किल हो जाएगा। लोगों ने स्थानीय जनप्रतिनिधि से अपील की है कि बाहर के राज्यों से आने वाले लोगों की कोरोना जांच हेतु सभी पंचायत में शिविर लगाया जाए। जिससे कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोग सुरक्षित रह सके।

chat bot
आपका साथी