24 घंटे में कोरोना के 273 मिले नए मामले, सात की मौत

-कोरोना के मामले फिलहाल थमते नजर नहीं आ रहे हैं -सुपौल जिले के अलग-अलग भागों में जारी ह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 06:09 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 06:09 PM (IST)
24 घंटे में कोरोना के 273 मिले नए मामले, सात की मौत
24 घंटे में कोरोना के 273 मिले नए मामले, सात की मौत

-कोरोना के मामले फिलहाल थमते नजर नहीं आ रहे हैं

-सुपौल जिले के अलग-अलग भागों में जारी है इस वायरस का कहर जागरण संवाददाता, सुपौल: कोरोना के मामले फिलहाल थमते नजर नहीं आ रहे हैं। सुपौल जिले के अलग-अलग भागों में इस वायरस का कहर जारी है। पिछले चौबीस घंटे में कोरोना के 273 नए मामले सामने आये हैं, जबकि इस वायरस के चपेट में आने से सात कोरोना मरीज की मौत हुई है। कोरोना से अब तक 54 लोगों की मौत हुई है। उक्त आंकड़े से काफी डरावने हालात पैदा हो गए हैं। मालूम हो कि पिछले कई दिन से नये मामलों में गिरावट दर्ज हो रही थी और इसके साथ ही तीन दिन से एक भी व्यक्ति के इस वायरस से मरने की सूचना नहीं थी लेकिन अचानक गुरुवार को 7 संक्रमितों की मौत इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि कोरोना का असर अभी नरम नहीं पड़ा है। इस साल फरवरी में रोजाना कोरोना संक्रमितों की संख्या नहीं के बराबर थी और मरने वालों की कुल संख्या 12 थी तब लोगों को उम्मीद हो गई थी कि कोरोना का सबसे बुरा दौर गुजर चुका है।

लेकिन अप्रैल से संक्रमितों व मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी होने लगी। स्थिति यह हो गई है कि पिछले साल कोरोना से जितनी मौत हुई उससे चौगुने लोग इस साल मौत की नींद सो चुके हैं।

-----------------------------------------------------------

78.28 फीसद रहा रिकवरी रेट

कोरोना के पॉजिटिविटी रेट में जहां आंशिक बढ़त हुई है वहीं रिकवरी रेट में बढ़त देखी जा रही है। शुक्रवार को रिकवरी रेट आगे बढ़ते हुए 78.28 फीसद पर पहुंच गया है। गुरुवार को बसंतपुर प्रखंड में 50, छातापुर प्रखंड में 33, किसनपुर प्रखंड में 14, मरौना प्रखंड में 2, निर्मली प्रखंड में 1, पिपरा प्रखंड में 25, प्रतापगंज प्रखंड में 17, राघोपुर प्रखंड में 16, सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड में 9, सुपौल प्रखंड में 77 तथा त्रिवेणीगंज प्रखंड में 22 की संख्या में नये मरीज पाये गए हैं। वहीं 7 मरीज दूसरे जिला के भी मिले हैं।

--------------------------------------------------------------------

अब तक हुए 13690 पॉजिटिव पिछले साल से अब तक 6 लाख 27 हजार 345 जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं जिसमें से 13 हजार 690 कोरोना संक्रमित पाये गए। इनमें से 54 की मौत हो गई है तथा 10 हजार 716 को डिस्चार्ज किया गया है। वहीं 940 का जांच रिपोर्ट आना बाकी है। फिलहाल जिले में 2920 एक्टिव केस है। सबसे अधिक एक्टिव केस सुपौल प्रखंड में 753 है। वहीं सबसे कम मरौना प्रखंड में 67 एक्टिव केस है। पूरे जिले में 2826 मरीज होम आइसोलेशन में है। पूरे जिले में 440 कंटेनमेंट जोन कार्यरत है जिसमें से 389 कंटेनमेंट जोन शहरी क्षेत्र में तथा 51 ग्रामीण क्षेत्र में है। लोग हालात की नाजुकता को समझने के बजाय लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं। यही कारण है कि अब ग्रामीण क्षेत्र में भी काफी संख्या में मरीज मिल रहे हैं।

chat bot
आपका साथी