287 मिले नए मरीज, 3039 है एक्टिव केस

-घरों में रहकर कोरोना की चेन को तोड़ने में स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन को सहयोग करने के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 07:02 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 07:02 PM (IST)
287 मिले नए मरीज, 3039 है एक्टिव केस
287 मिले नए मरीज, 3039 है एक्टिव केस

-घरों में रहकर कोरोना की चेन को तोड़ने में स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन को सहयोग करने के बदले पाबंदियों का लोग कर रहे हैं उल्लंघन

जागरण संवाददाता, सुपौल: कोरोना अब नरम पड़ते दिखाई पड़ रहा है। इस वायरस से दूसरे दिन भी किसी के भी मरने की सूचना नहीं है। इससे मरने वालों की संख्या 47 पर ही अटकी हुई है। वहीं, पिछले चौबीस घंटे में नए संक्रमितों की संख्या 287 पायी गई है। यह आंकड़ा सोमवार की तुलना में मंगलवार को अधिक है। ऐसा माना जा रहा है कि कोरोना की दूसरी लहर अब धीरे-धीरे कम होती जा रही है। कोरोना को ले अब भी लोग संभल नहीं रहे हैं और बाजार बंद रहने के बावजूद सड़कों पर घूमते नजर आते हैं। हालांकि पुलिस प्रशासन घूम-घूम कर बेवजह सड़कों पर दिखने वाले लोगों को सख्त हिदायत दे रहे हैं। घरों में रहकर कोरोना की चेन को तोड़ने में स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन को सहयोग करने के बदले सरकार द्वारा लगाई गई पाबंदियों का उल्लंघन किया जा रहा है। ------------------------------------

3039 हुआ एक्टिव केस वर्तमान में कोरोना के एक्टिव केस 3039 हैं। सबसे अधिक एक्टिव केस सुपौल प्रखंड में है, जिसकी संख्या 804 है। वहीं सबसे कम एक्टिव केस मरौना प्रखंड में 90 है। इधर 24 घंटे में बसंतपुर प्रखंड में 37, छातापुर प्रखंड में 34, किसनपुर प्रखंड में 16, मरौना प्रखंड में 4, निर्मली प्रखंड में 0, पिपरा प्रखंड में 32, प्रतापगंज प्रखंड में 11, राघोपुर प्रखंड में 16, सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड में 28, सुपौल प्रखंड में 60 तथा त्रिवेणीगंज प्रखंड में 45 की संख्या में मरीज मिले हैं। वहीं 4 मरीज दूसरे जिले के भी मिले हैं। इधर जिले में कंटेनमेंट जोन की संख्या घट कर 406 हो गई है। सबसे अधिक कंटेनमेंट जोन ग्रामीण क्षेत्र में है जिसकी संख्या 355 है। वहीं शहरी क्षेत्र में 51 कंटेनमेंट जोन है। -----------------------------------

2943 होम आइसोलेशन पूरे जिले में फिलहाल 2 हजार 943 मरीज होम आइसोलेशन में है। सबसे अधिक होम आइसोलेशन में 780 मरीज सुपौल प्रखंड में तथा सबसे कम होम आइसोलेशन में 86 मरीज निर्मली प्रखंड में है। मालूम हो कि पिछले साल से अब तक 6 लाख 21 हजार 970 जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं जिसमें से 13 हजार 96 कोरोना संक्रमित पाये गए। इनमें से 47 की मौत हो गई है तथा 10 हजार 10 को डिस्चार्ज किया गया है। वहीं 980 का जांच रिपोर्ट आना बांकी है। इस समय कोरोना के मरीज निर्मली स्थित कोविड केयर सेंटर, सुखपुर कोविड केयर सेंटर, बलुआ बाजार कोविड केयर सेंटर, त्रिवेणीगंज कोविड केयर सेंटर, तथा सदर अस्पताल में भर्ती हैं।

chat bot
आपका साथी