सराहनीय प्रयास::::::कोरोना योद्धा के बीच मेडिकल कीट वितरित कर रहे प्रणव

संवाद सूत्र राघोपुर (सुपौल) कोरोना की दूसरी लहर फैलने से लोगों में दहशत का माहौल पैदा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 05:36 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 05:36 PM (IST)
सराहनीय प्रयास::::::कोरोना योद्धा के बीच मेडिकल कीट वितरित कर रहे प्रणव
सराहनीय प्रयास::::::कोरोना योद्धा के बीच मेडिकल कीट वितरित कर रहे प्रणव

संवाद सूत्र, राघोपुर (सुपौल): कोरोना की दूसरी लहर फैलने से लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को कोरोना संक्रमण से काफी परेशानी एवं मानसिक तनाव से गुजरना पड़ता है। इसको लेकर कई सामाजिक संगठन लोगों की मदद के लिए तरह-तरह के जीवन रक्षक यंत्र से लेकर भोजन व दवाई, टोले-मुहल्ले को सैनिटाइज का कार्य करने का बीड़ा उठा लिया है। इसी कड़ी में सिमराही नगर पंचायत के लोगों ने सेवा भाव से सिमराही कार्यसमिति का गठन किया, जिसमें सभी वर्ग के लोग अपना अपना योगदान दे रहे हैं और रोगियों के लिए कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं। बताते चलें कि स्थानीय सिमराही निवासी भारतीय सेना के ब्रिगेडियर प्रणव कुमार जायसवाल ने भी संक्रमित रोगियों एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए खाना से लेकर जीवन रक्षक यंत्रों की आपूर्ति कर यहां के लोगों का हौसला बुलंद कर दिया है। उनके द्वारा फ‌र्स्ट फेज में 1200 मास्क, 10 ऑक्सीमीटर, 3 नेबुलाइजर, दो थर्मामीटर, एलाइजर, 5 स्टीम इनहेलर, कई दर्जन पीपीई किट एवं ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मुहैया कराया है। दूसरे फेज में बुधवार की संध्या थाना परिसर में कोरोना वॉरियर्स के रूप में कार्य कर रहे पुलिस के जवानों को थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केसरी की मौजूदगी में ऑक्सीजन, ऑक्सीमीटर, 20 सेट बेडशीट, पीपीई किट, थर्मल स्कैनर, सैकड़ों मास्क का वितरण किया। मौके पर ब्रिगेडियर ने बताया कि कोरोना महामारी का दौर है ऐसे में कोविड-19 के रोगियों को कई तरह की परेशानियां देखी जा रही है। इसी को देखते हुए राहत सामग्री बांटी जा रही है। मौके पर सिमराही पंचायत के पूर्व मुखिया बैद्यनाथ प्रसाद भगत, भाजपा नेता सचिन माधोगडिया, व्यापार संघ अध्यक्ष ललित कुमार जयसवाल, उप प्रमुख सतीश यादव, उमेश गुप्ता , जीवनदीप गुप्ता, नीरज पंसारी, महावीर पंसारी सहित पुलिस लाइन के अधिकारी एवं जवान मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी