जाप ने अर्थी जुलूस निकाल पर सरकार पर बोला हमला

संवाद सूत्रकटैया-निर्मली (सुपौल) जाप अध्यक्ष पप्पू यादव की गिरफ्तारी और नीतीश सरकार के खिलाफ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 07:17 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 07:17 PM (IST)
जाप ने अर्थी जुलूस निकाल पर सरकार पर बोला हमला
जाप ने अर्थी जुलूस निकाल पर सरकार पर बोला हमला

संवाद सूत्र,कटैया-निर्मली (सुपौल): जाप अध्यक्ष पप्पू यादव की गिरफ्तारी और नीतीश सरकार के खिलाफ जाप ने अर्थी जुलूस निकाला। छात्र परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम आनंद ने शनिवार को पिपरा प्रखंड के दुर्गापुर चौक गेल्हिया में नीतीश कुमार का अर्थी जुलूस निकालकर विरोध दर्ज कराया। उन्होंने जल्द से जल्द पप्पू यादव की रिहाई की मांग की। गौतम आनंद ने कहा कि एक तरफ गंगा में लाशें बह रही है वहीं दूसरी तरफ बिहार में एक भी अस्पताल की स्थिति इलाज करने लायक नहीं है। पूरी सरकार और पूरा सिस्टम इस महामारी में भी लूट का होड़ मचा रखा है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण में एक तरह सरकारी अस्पतालों में इलाज का कोई प्रबंध नहीं है तो दूसरी तरफ निजी अस्पतालों में लूट मचा हुआ है न ऑक्सीजन है न एम्बुलेंस है न दवाई है मदद करने वालों को सरकार जेल भेजने का काम कर रही है। अर्थी जुलूस में अशोक यादव, रौशन मंडल, प्रवीण पाठक, आशीष कुमार, मनीष कुमार, दीपक, कुन्दन, विनोद, राजेश, केशव सहित दर्जनों व्यक्ति शामिल थे।

chat bot
आपका साथी