जाम की समस्या से कराह रहा पिपरा बाजार

संवाद सूत्र पिपरा (सुपौल) बाजार के महावीर चौक के समीप शाम होते ही जाम की समस्या उत्पन्न ह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 05:45 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:45 PM (IST)
जाम की समस्या से कराह रहा पिपरा बाजार
जाम की समस्या से कराह रहा पिपरा बाजार

संवाद सूत्र, पिपरा (सुपौल): बाजार के महावीर चौक के समीप शाम होते ही जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है, जो कभी कभार जाम महाजाम में परिवर्तित हो जाता है। इसका मुख्य कारण है सिकुड़ती सड़क, जहां अतिक्रमणकारियों ने कब्जा जमा रखा है। नित्य दिन इस सड़क से होकर कोई न कोई अधिकारी गुजरते हैं और जाम में भी फंसते हैं। बावजूद इस ओर किसी का ध्यान नहीं जाता है। कहा जाता है कि महावीर चौक के समीप तीन सड़कों का मिलन होता है। एनएच 106 का कार्य प्रगति पर है। बाजार के आगे पीछे अतिक्रमण भी हटाया गया लेकिन, बाजार में अतिक्रमण नहीं हटाने से दिनोंदिन अतिक्रमणकारियों का मनोबल ऊंचा होता जा रहा। अभी कोरोना काल में वाहनों का आना-जाना थोड़ा कम है। बावजूद इस मोड़ पर फर्क नहीं पड़ा है और जाम होता ही रहता है। दूसरी ओर बाजार स्थित आसपास की सभी सड़कें टूटी रहने से वहां वाहन के पहिये से उड़ रही धूल से लोग परेशान हैं। लोगों ने इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी