मतदाता जागरुकता को ले निकाली गई मोटरसाइकिल रैली

सुपौल । बिहार विधानसभा चुनाव एवं बिहार विधान परिषद द्विवार्षिक निर्वाचन 2020 में मतदान हेतु मतदात

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 05:43 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 05:43 PM (IST)
मतदाता जागरुकता को ले निकाली गई मोटरसाइकिल रैली
मतदाता जागरुकता को ले निकाली गई मोटरसाइकिल रैली

सुपौल । बिहार विधानसभा चुनाव एवं बिहार विधान परिषद द्विवार्षिक निर्वाचन 2020 में मतदान हेतु मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से बुधवार को सदर प्रखंड कार्यालय परिसर से मोटरसाइकिल रैली आयोजित की गई। मोटरसाइकिल रैली को अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार द्वारा झंडी दिखा कर रवाना किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल राज एवं अंचलाधिकारी प्रिस राज के नेतृत्व में आयोजित मोटरसाइकिल रैली सदर प्रखंड के लोहियानगर चौक, महावीर चौक, हुसैन चौक होते हुए कर्णपुर, मल्हनी, परसरमा-परसौनी, बलहा, सुखपुर-सोल्हनी होते पुन: प्रखंड कार्यालय पहुंची जहां रैली का समापन किया गया। रैली में शामिल लोग लोकतंत्र का सबसे पर्व आया-आओ वोट डालकर इसे मनाएं, वोट हमारा अधिकार- कभी न करें इसे बेकार, वोट डालने जाना है-लोकतंत्र का फर्ज निभाना है, छोडे अपने सारे काम- पहले चलो करे मतदान, घर-घर में अलख जगाएंगे-वोट डाल कर जरूर आएंगे आदि नारे लगाते हुए मतदाताओं को जागरूक कर रहे थे। मोटरसाइकिल जागरुकता रैली में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जगदीश प्रसाद यादव, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी आशुतोष कुमार, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी संतोष कुमार, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अवधेश कुमार सहित शिक्षक, प्रखंड व पंचायत स्तरीय पदाधिकारी व कर्मी शामिल थे। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मतदाता जागरुकता अभियान को लेकर 28 अक्टूबर 2020 को संध्या 5 बजे स्थानीय गांधी मैदान से मशाल जुलूस निकाला जाएगा।

chat bot
आपका साथी