बढ़ रहे संक्रमित, जागरूक किए जा रहे लोग

संवाद सूत्रराघोपुर (सुपौल) प्रखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या घटने का नाम न

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Apr 2021 07:22 PM (IST) Updated:Thu, 29 Apr 2021 07:22 PM (IST)
बढ़ रहे संक्रमित, जागरूक किए जा रहे लोग
बढ़ रहे संक्रमित, जागरूक किए जा रहे लोग

संवाद सूत्र,राघोपुर (सुपौल): प्रखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या घटने का नाम नहीं ले रही है। प्रतिदिन नए मरीज मिल रहे हैं। जिसके कारण लोगों के बीच काफी भय का माहौल व्याप्त है। वहीं दूसरी ओर प्रशासनिक अधिकारी भी सख्त होकर लोगों को जागरूक करने में लगे हैं। लगातार मरीज में हो रही वृद्धि को लेकर बीडीओ विनीत कुमार सिन्हा ने राज्य सरकार द्वारा जारी प्रोटोकॉल के तहत क्षेत्र में घूम घूमकर लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ मिले कोविड मरीज के घर को कंटेनमेंट जोन कर दिया। बताया कि कोविड के नए गाइडलाइंस के बारे में लाउडस्पीकर से प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी