बारिश के पानी से प्रखंड कार्यालय जलमग्न, लोगों की बढ़ी परेशानी

बीते तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड कार्यालय परिसर में जलजमाव हो गया है। बीते तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड कार्यालय परिसर में जलजमाव हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 10:13 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 10:13 PM (IST)
बारिश के पानी से प्रखंड कार्यालय जलमग्न, लोगों की बढ़ी परेशानी
बारिश के पानी से प्रखंड कार्यालय जलमग्न, लोगों की बढ़ी परेशानी

---

सुपौल। बीते तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड कार्यालय परिसर में जलजमाव हो गया है।

जलजमाव के कारण आवश्यक कार्य से कार्यालय आने-जाने वाले लोग परेशान हो रहे हैं। लोगों को एक से डेढ़ फीट पानी पार कर कार्यालय जाना पड़ रहा है। कई वर्ष पूर्व बने इस प्रखंड कार्यालय परिसर में मिट्टी भराई का कार्य नहीं हो रहा है। जिस वजह से बरसात के समय में जलजमाव हो जाता है। जलजमाव होने से लोगों को वाहन रखने के लिए भी जगह की तलाश करनी पड़ती है। प्रखंड कार्यालय में प्रतिदिन सैकड़ों लोगों का आना-जाना होता है और ऐसे में कार्यालय के सामने पानी जमा रहने से कई लोग बिना काम कराए वापस लौट जाते हैं। जिस जमीन में प्रखंड कार्यालय बना है वह कोसी प्रोजेक्ट की है। कोसी प्रोजेक्ट द्वारा जमीन को अभी तक प्रखंड के नाम नहीं किया गया है। जिस कारण प्रखंड प्रशासन वहां कोई भी योजना का काम नहीं कर पा रहा है। सड़क पर बहने वाला पानी कार्यालय परिसर में पहुंच जाता है। वैसे प्रखंड कार्यालय के सामने से नाला का भी निर्माण हुआ है, लेकिन नाला अधूरा रहने के कारण उसमें भी पानी का बहाव नहीं होता है।

chat bot
आपका साथी