भूगोल विषय में शिक्षक देने की मांग

आरडी एंड डीजे कॉलेज के प्राचार्य गोपाल प्रसाद ने मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलसचिव से भूगोल विषय में शिक्षक देने की मांग की है। प्राचार्य ने अपने पत्र में कहा कि भूगोल विभाग में प्रो. आरती कुमारी के सेवामुक्त होने के बाद एक भी शिक्षक नहीं बचे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 11:08 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 05:04 AM (IST)
भूगोल विषय में शिक्षक देने की मांग
भूगोल विषय में शिक्षक देने की मांग

मुंगेर। आरडी एंड डीजे कॉलेज के प्राचार्य गोपाल प्रसाद ने मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलसचिव से भूगोल विषय में शिक्षक देने की मांग की है। प्राचार्य ने अपने पत्र में कहा कि भूगोल विभाग में प्रो. आरती कुमारी के सेवामुक्त होने के बाद एक भी शिक्षक नहीं बचे हैं। शिक्षकों के अभाव में कॉलेज में नामांकित छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो रही है। कॉलेज द्वारा 30 सितंबर से सत्र 2017-19 पीजी चतुर्थ सेमेस्टर के नामांकित छात्र-छात्राओं की परीक्षा ली जानी है। शिक्षकों के अभाव में भूगोल विषय में नामांकित छात्र-छात्राओं की आंतरिक परीक्षा लेना कॉलेज के लिए संभव नहीं हो पाएगा। इस बाबत कॉलेज में भूगोल विषय के कम से कम एक शिक्षक को अतिशीध्र नियुक्त किए जाने की जरूरत है।

chat bot
आपका साथी