मृत्युभोज के बदले इंसान व प्रकृति को बचाने में दें अपना योगदान

जागरण संवाददाता सुपौल सदर प्रखंड अंतर्गत चौघारा में अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के तत्वावधान

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 06:41 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 06:41 PM (IST)
मृत्युभोज के बदले इंसान व प्रकृति को बचाने में दें अपना योगदान
मृत्युभोज के बदले इंसान व प्रकृति को बचाने में दें अपना योगदान

जागरण संवाददाता, सुपौल: सदर प्रखंड अंतर्गत चौघारा में अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के तत्वावधान में मंगलवार को फुलेश्वर यादव की पत्नी खेंकी देवी के मृत्यु पश्चात मृत्युभोज पर पूर्ण प्रतिबंध को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिसमें सर्वसम्मति से मृत्युभोज नहीं करने का निर्णय लिया गया। यहां के लोग अब न मृत्युभोज खाएंगे न ही खिलाएंगे। बैठक में अपना विचार रखते हुए महासभा जिला अध्यक्ष डॉ. अमन कुमार ने कहा कि सभी को खुशी में भोज और दुख में शोक मनाना चाहिए। मृत्युभोज एक गंभीर सामाजिक बुराई है। अपने परिवार को खोने का दुख और ऊपर से भारी-भरकम खर्च का कोई औचित्य नहीं है। इसलिए मृत्यु भोज से सभी को परहेज करना चाहिए। इसकी जगह समाज के लिए एंबुलेंस,मास्क वितरण, सार्वजनिक पुस्तकालय, धर्मशाला, विवाह भवन, गांव के बच्चा को पढ़ाने के लिए स्कूल बस और स्वच्छ, सुंदर, खुशहाल समाज बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दें। गरीब के बेटा-बेटी को गोद लेकर उच्च शिक्षा दिलाने का कार्य करें। इंसान व प्रकृति को बचाने में अपना अहम योगदान दें। बीमारी से ग्रसित लोगों का समुचित इलाज कराकर निरोग बनाने का कार्य करे। जीवन बचाना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। मध्यम और गरीब परिवार परिजन के स्मृति में पौधे लगाने का कार्य करें। बैठक में सभापति खट्टर यादव, मेंजन सीताराम यादव, विशेश्वर यादव, वार्ड सदस्य परमेश्वरी यादव,गणेश यादव, सुधीर यादव, राणा रंजीत, सूर्यनारायण यादव, विद्यानंद यादव, जगन्नाथ यादव, धनेश्वर यादव, शंभू यादव, फुलेन्द्र यादव, कृष्ण कुमार, पिटू यादव, लाल यादव, सुनील यादव, नारायण यादव, शिवकुमार यादव, सिकेन्द्र यादव, हरेराम यादव आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी