शॉर्ट-सर्किट से किराना दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

-अचानक आई बारिश से बच गईं बाजार की दुकानें नहीं तो होती व्यापक क्षति ----------------

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Jun 2020 11:18 PM (IST) Updated:Sun, 28 Jun 2020 11:18 PM (IST)
शॉर्ट-सर्किट से किराना दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख
शॉर्ट-सर्किट से किराना दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

-अचानक आई बारिश से बच गईं बाजार की दुकानें, नहीं तो होती व्यापक क्षति ----------------------------- संवाद सूत्र, प्रतापगंज (सुपौल): बाजार स्थित पुरानी बैंक के समीप दीपक किराना दुकान में शनिवार की रात अचानक आग लग जाने से दुकान का सारा सामान जल कर राख हो गया। आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट-सर्किट बताया जा रहा है। आग उस वक्त लगी जब दुकान मालिक दीपक कुमार महतो रोज की तरह अपनी दुकान बंद कर बाजार से एक किलोमीटर दूर अपने घर सुड़ियारी चला गया था। रात 10 बजे शॉर्ट-सर्किट से लगी आग की लपटों को सबसे पहले किराना दुकान के पड़ोसी रेडिमेड दुकानदार सुबोध कुमार ने देखा। किराना दुकान से उठ रही आग की लपटों को देख उसके होश उड़ने लगे। सुबोध आग की उठती लपट को देख शोर मचाना शुरू कर दिया। साथ ही आनन-फानन में फोन से किराना दुकानदार दीपक को भी आग लगने की सूचना दी। सुबोध द्वारा आग लगने के शोर को सुन आसपास के लोग जमा हो बंद दुकान में लगी आग को बुझाने का प्रयास करने लगे। लोगों ने थाने को आग की सूचना दे फायर ब्रिगेड भेजने को कहा। लोगों का आग बुझाने का अथक प्रयास और फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक आग की तेज ज्वाला में दुकान में रखा किराना सामान और मनिहारा का सामान जल गया। लेकिन शुक्र ये रहा कि उसी समय तेज बारिश होने लगी। जिससे आग पर काबू पा लिया गया। अन्यथा किराना दुकान के बगल की रेडिमेड, रेडियो फिटिग और मनिहारा की दुकानों को भारी नुकसान उठाना पड़ता। जो बारिश के कारण बच गई। पीडित किराना दुकानदार दीपक के अनुसार 29 हजार नगदी सहित सात से आठ लाख का सामान जल गया है।

chat bot
आपका साथी