गैस सिलेंडर में लगी आग, फायर ब्रिगेड के कर्मियों के प्रयास से टली घटना

संवाद सहयोगी वीरपुर(सुपौल) कोसी कॉलोनी वार्ड नंबर 8 स्थित कॉलोनी के क्वार्टर टीजी 01 म

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 12:52 AM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 12:52 AM (IST)
गैस सिलेंडर में लगी आग, फायर ब्रिगेड के कर्मियों के प्रयास से टली घटना
गैस सिलेंडर में लगी आग, फायर ब्रिगेड के कर्मियों के प्रयास से टली घटना

संवाद सहयोगी, वीरपुर(सुपौल): कोसी कॉलोनी वार्ड नंबर 8 स्थित कॉलोनी के क्वार्टर टीजी 01 में राधा रमन मंडल के घर पर दोपहर में दूध गर्म करने के क्रम में घरेलू गैस सिलेंडर में आग लग गई। आग लगने के बाद तो वहां अफरा-तफरी मच गई, परिवार के सभी सदस्य घर से बाहर निकल गए। उसी समय परिवार के सदस्य ने आग लगने की घटना की जानकारी ओपी में आकर दी। उस समय ओपी में कार्यवाहक एसएचओ शत्रुघ्न प्रसाद और सीओ बसंतपुर विद्यानन्द झा मौजूद थे। गृहस्वामी के द्वारा जैसे ही सिलेंडर में लगी आग के बारे में बताया गया कि तुरंत एसएचओ शत्रुघ्न प्रसाद के द्वारा फायर बिग्रेड को खबर करते हुए सीओ के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। वहां काफी भीड़ लगी थी घर के सभी सदस्य हो-हल्ला मचा रहे थे। तब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी वहां पहुंची। सिलेंडर को जलते हुए लगभग 20 मिनट हो चुके थे। कर्मियों ने कुछ ही देर में आग बुझा कर सिलेंडर को घर के बाहर निकाल दिया और इस तरह एक बड़ी अनहोनी पर आसानी से काबू पाया जा सका। सीओ विद्यानंद झा ने घटना स्थल पर लगी भीड़ को मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंस को बनाये रखने के प्रति जागरूक किया। फायर ब्रिगेड के कपिलदेव यादव ,रमेश कुमार गुप्ता, अविनाश कुमार ने बाहर में लोगों और महिलाओं को सिलेंडर में अचानक आग लग जाने के बाद बचाव कैसे करेंगे इसके बारे में सिलेंडर रखकर लोगों को बताया। साथ ही कोरोना से बचाव के उपायों पर चर्चा की। -----------दिव्यांगों की समस्या ------------------------संवाद सूत्र, राघोपुर (सुपौल): प्रखंड कार्यालय में शनिवार को बीडीओ और दिव्यांगजनों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित दिव्यांगजनों ने अपनी समस्या बीडीओ विनीत कुमार सिन्हा को सुनाई। दिव्यांगजनों ने कहा कि उन्हें अबतक ट्राई साइकिल योजना का लाभ नहीं मिल सका है, जिसको लेकर उन्हें आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई दिव्यांगजनों ने नियमित पेंशन योजना का लाभ नहीं मिलने की शिकायत की। कहा कि पेंशन का लाभ लेने के लिए महीनों पूर्व कागजी प्रक्रिया पूरी की है। बावजूद अबतक योजना का लाभ नहीं मिल पाया। कहा कि पेंशन नहीं मिलने के कारण अपनी जरूरत को पूरी नहीं कर पा रहे हैं। इस दौरान बीडीओ ने दिव्यांगजनों को कार्यालय से सभी योजनाओं के लाभ मिलने का भरोसा दिया। उन्होंने पंचायत सचिव से मामले की जानकारी लेते हुए जरूरतमंद दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल दिलाने के लिए विभागीय कार्रवाई पूरी करने के आदेश दिए। कुछ दिव्यांग जो पेंशन योजना से वंचित हैं उनके सभी कागजों की जांच पड़ताल की। कहा कि जल्द क्षेत्र के सभी दिव्यांगजनों को योजनाओं के लाभ दिलाने के लिए कार्य किये जाएंगे।

chat bot
आपका साथी