सुपौल में हुए संजय हत्याकांड में दर्ज हुई प्राथमिकी, छह किए गए नामजद

करहिया निवासी संजय पासवान हत्या मामले में छह लोगों के ऊपर मामला दर्ज किया गया। शुक्रवार को करहिया निवासी संजय पासवान की हत्या के बाद स्वजन लगभग डेढ़ घंटे तक जाम कर हत्यारोपी को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 06:57 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 06:57 PM (IST)
सुपौल में हुए संजय हत्याकांड में दर्ज हुई प्राथमिकी, छह किए गए नामजद
सुपौल में हुए संजय हत्याकांड में दर्ज हुई प्राथमिकी, छह किए गए नामजद

सुपौल। करहिया निवासी संजय पासवान हत्या मामले में छह लोगों के ऊपर मामला दर्ज किया गया। शुक्रवार को करहिया निवासी संजय पासवान की हत्या के बाद स्वजन लगभग डेढ़ घंटे तक जाम कर हत्यारोपी को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। जहां आरडीओ अजीत कुमार, सीओ संध्या कुमारी एवं थानाध्यक्ष सुमन कुमार के प्रयास के बाद जाम तुड़वाने के बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं मृतक के भाई ब्रह्मदेव पासवान के द्वारा थाना में दिए आवेदन में छह लोगों नामजद किया है। घटना में करहिया निवासी मु. इसराइल, भोगेंद्र पासवान, बुद्धि अंसारी, सुधीर पासवान एवं क्योटापट्टी निवासी अमरेश यादव का नाम शामिल है। जहां ये लोग अमरेश के डिपो पर घात लगाए बैठे हुए थे। जैसे ही संजय टेम्पू से उतरकर डिपो के अंदर गया। वहीं पर उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी गई। उसी टेम्पू में बैठा कर किसनपुर हिदुस्तान मेडिकल के पास छोड़कर वे लोग भाग गये। आवेदन में कहा गया कि ये सभी बार-बार धमकी देता था कि जिदा नहीं रहने देंगे। जहां सुधीर पासवान के मोबाइल से 17 जून रात्रि के लगभग 12:00 बजे अमरेश यादव मेरे पुत्र श्रवण कुमार के मोबाइल पर कॉल कर बोला कि संजय पासवान को मेरे डिपू पर भेजो या नंबर दो इस पर मेरे पुत्र ने कहा कि हर वक्त वह आपके साथ ही रहता है तो आपके पास नंबर नहीं है। इसी पर अमरेश ने बोला कि ठीक है तुम्हारा चाचा दो रोज में जिदा नहीं रहेगा। वही हुआ जहां शुक्रवार को संध्या 04 बजे सभी ने मिलकर मेरे भाई को चाकू से मार दिया। थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि थाना कांड संख्या 119/ 21 दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी