प्रतापगंज में आग लगने से तीस घर जलकर राख

संवाद सहयोगी प्रतापगंज(सुपौल) प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तेकुना पंचायत के वार्ड नंबर 4 स्थित मलमलिया

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Mar 2019 11:18 PM (IST) Updated:Fri, 22 Mar 2019 11:18 PM (IST)
प्रतापगंज में आग लगने से तीस घर जलकर राख
प्रतापगंज में आग लगने से तीस घर जलकर राख

संवाद सहयोगी प्रतापगंज,(सुपौल): प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तेकुना पंचायत के वार्ड नंबर 4 स्थित मलमलिया गांव से पूरब महादलित टोला में गुरुवार की रात लगी आग में 29 परिवारों के 30 घर जलकर राख हो गये। आगजनी की इस घटना में जहां घर में रखे नकदी, वस्त्र, अनाज, बर्तन आदि सहित लाखों की संपत्ति स्वाहा हो गई। वहीं दो बच्ची व एक बालक के गंभीर रूप से झुलसने के साथ-साथ दो गाय व 14 बकरियां भी जलकर मर गई । गंभीर रुप से झुलसे तीनों को प्रतापगंज अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। जिसका उपचार पूर्णियां में चल रहा है। सघन आबादी वाले उक्त महादलित टोला में लगी आग की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि रात के लगभग साढे नौ बजे लगी आग पर तीन अग्निशामक की तैनाती के बावजूद सुबह तक आग पर नियंत्रण पाया जा सका। आग पर नियंत्रण पाने की मदद के लिए आसपास के गांवों व टोले के पहुंचे सैकड़ों लोगों की भीड़ आगजनी की घटना स्थल पर घर में रखे गैस सिलेंडर के विस्फोटों से सहमे रहे । बावजूद उसके आग बुझाने में लोगों ने अपने-अपने विवेक का जमकर इस्तेमाल किया। प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि घटना जिस वक्त घटी, उस वक्त प्राय: सभी लोग अपने-अपने घरों में जाग रहे थे । आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पा रहा है । अगर देर रात को आग लगी होती तो जानमाल की अत्यधिक क्षति होती । घटना स्थल पर कैम्प कर रहे अंचलाधिकारी अबू नसर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक पीड़ित परिवारों को तत्काल 2000 नकद व पालिथीन दिया जा रहा है । घटना का जायजा लेने पहुंचे एसडीएम. सुभाष कुमार ने पीड़ित परिजनों को आश्वासन दिया कि जो भी सरकारी सुविधाओं का प्रावधान है उन्हें मुहैया कराया जाएगा । पीड़ितों की मदद के लिए समाज के गणमान्य लोगों ने भी सामाजिक स्तर पर उनके भोजन आदि की व्यवस्था की है ।

chat bot
आपका साथी