सुपौल में सुरसर बांध का अभियंताओं ने लिया जायजा, दुरूस्त किए जाएंगे तटबंध

सुरसर नदी के किनारे बसे लोगों के लिए जून-जुलाई का महीना काफी डरावना होता है। अमूमन हर वर्ष यह नदी उफनाते हुए अपनी सीमाएं लांघ जाती है जो लोगों के लिए तबाही का सबब बनती है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 06:40 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 06:40 PM (IST)
सुपौल में सुरसर बांध का अभियंताओं ने लिया जायजा, दुरूस्त किए जाएंगे तटबंध
सुपौल में सुरसर बांध का अभियंताओं ने लिया जायजा, दुरूस्त किए जाएंगे तटबंध

सुपौल। सुरसर नदी के किनारे बसे लोगों के लिए जून-जुलाई का महीना काफी डरावना होता है। अमूमन हर वर्ष यह नदी उफनाते हुए अपनी सीमाएं लांघ जाती है जो लोगों के लिए तबाही का सबब बनती है। अस्सी के दशक में बना सुरसर तटबंध आज जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पहुंच चुका है परंतु इसके पुनरोद्धार हेतु सरकार द्वारा कोई कदम नहीं उठाए जा रहे। नतीजा हर साल सैकड़ों एकड़ खेत में लगी फसल सुरसर नदी में आई बाढ़ की वजह से तबाह हो जाती है। वहीं कई ग्रामीण सड़कों के कटाव की जद में आने से आवागमन भी बाधित हो जाता है। इस वर्ष भी मानसून का आगाज हो चुका है और सुरसर नदी पूरे उफान पर है। उफनाती सुरसर जहां किनारे बसे लोगों को एकबार फिर से डराने लगी है वहीं विभागीय अधिकारी भी एक्शन मूड में दिख रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा संभावित बाढ़ एवं कटाव से सुरक्षा हेतु हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं। विभिन्न तटबंधों की मरम्मति सहित अन्य फ्लड प्रोटक्शन कार्यों के संपादन मुस्तैदी के साथ करने का निर्देश संबंधित कार्यपालक अभियंता को सौंपा गया है। अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से तटबंधों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक जगहों पर बाढ़ सुरक्षात्मक उपाय कराये जा रहे हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में प्रखंड के चुंन्नी पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 01 में सुरसर नदी से सड़क का कटाव होने की सूचना मिलने पर जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार झा द्वारा गुरुवार को कटाव स्थल का जायजा लेते हुए फ्लड प्रोटक्शन कार्य से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिया और विभागीय कर्मियों को दिए। चुन्नी गांव में कटाव स्थल का जायजा लेने के क्रम में कार्यपालक अभियंता ने सुरसर तटबंध से सटे लगभग 1700 फीट की चौड़ाई में सुरक्षात्मक उपाय करते हुए जल्द से जल्द परक्यूपाइन बम्बू पॉइलिग लगाने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने झखाड़गढ़ पंचायत के भट्टाबारी वार्ड संख्या 08 में प्रवाहित सुरसर नदी का जायजा लेते हुए वहां भी करीब 1200 फीट की चौड़ाई में बम्बू पाइलिग करवाने का आश्वासन दिया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों द्वारा नदी की तलहटी की साफ-सफाई कराये जाने की मांग करते हुए बताया गया कि यदि रास्ता साफ करा दिया जाय तो पानी का प्रवाह बिना किसी क्षति किये आगे की ओर निकल जायेगा। पानी का प्रवाह रुक जाने की वजह से ही हमेशा बांध के टूट जाने और बाढ़ की संभावना बनी रहती है। कार्यपालक अभियंता ने भी नदी के तल की साफ-सफाई एवं गाद निकालने की कार्रवाई शीघ्र कराने का आश्वासन लोगों को दिया। मौके पर

सुजीत कुमार मिश्रा, राजेश मेहता, महेश कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी