रामकुमार बने दोबारा भाजपा जिलाध्यक्ष, दी बधाई

सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत करजाईन बाजार स्थित आर्यन पब्लिक स्कूल में लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देशानुसार चल रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत विद्यालय में आयोजित इस लेखन प्रतियोगिता में वर्ग एक से लेकर वर्ग चार तक के 40 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। साथ ही इस जागरूकता अभियान से विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षकों में काफी ़खुशी देखी गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Dec 2019 05:58 PM (IST) Updated:Mon, 16 Dec 2019 05:58 PM (IST)
रामकुमार बने दोबारा भाजपा जिलाध्यक्ष, दी बधाई
रामकुमार बने दोबारा भाजपा जिलाध्यक्ष, दी बधाई

सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड के छिटही गांव निवासी रामकुमार राय को प्रदेश नेतृत्व द्वारा दोबारा भाजपा जिलाध्यक्ष पद पर मनोनीत किए जाने से सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड के पार्टी नेता तथा कार्यकर्ताओं ने इसके लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के प्रति आभार जताते हुए बधाई दी है। बधाई देने वालों में जिला महामंत्री सुशील कुमार मोदी, जिला महामंत्री रंजीत मिश्र, रामप्रसाद मंडल, राधेश्याम मेहता, अनमोल कुमार भारती, प्रभु कुमार मेहता, चित नारायण मेहता, मुकेश मेहता, परमेश्वर मुखिया, शैलेंद्र झा, ताराकांत झा, रामेश्वर मंडल, गंगा प्रसाद यादव, संजीव यादव, राजू रंजन सिंह, धनेश्वर मुखिया, काशी मेहता, सीताराम चौधरी, हीरानंद झा, अनिल साह सहित अन्य का नाम शामिल है। पार्टी नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने कहा है कि राज्य नेतृत्व के इस फैसले से आने वाले विधानसभा चुनाव में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी