एक्टिव केस में आ रही गिरावट, 83 फीसदी पर पहुंचा रिकवरी रेट

- कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत कुल संख्या हुई 60 जागरण संवाददाता सुपौल कोरोना वा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 06:37 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 06:37 PM (IST)
एक्टिव केस में आ रही गिरावट, 83 फीसदी पर पहुंचा रिकवरी रेट
एक्टिव केस में आ रही गिरावट, 83 फीसदी पर पहुंचा रिकवरी रेट

- कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत, कुल संख्या हुई 60

जागरण संवाददाता, सुपौल: कोरोना वायरस के नए मामले सुपौल जिले में कम हो रहे हैं। साथ में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है, जिस वजह से कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों में तेजी से गिरावट आई है। सबसे ज्यादा चिता की बात कोरोना वायरस की वजह से होने वाली मौत है। मौतों का आंकड़ा कम होने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान जिले में कोरोना वायरस की वजह से एक व्यक्ति की जान चली गई। अबतक इस वायरस से जिले में 60 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। कोरोना के कम होते केस कुछ हद तक राहत जरूर दे रहे हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान जिले भर में कोरोना वायरस के 247 नए मामले दर्ज किए गए हैं। कोरोना वायरस का पॉजिटिविटी रेट घटकर 8.81 फीसदी तक आ गया है। कोरोना के सिर्फ नए मामले ही कम नहीं हो रहे हैं, बल्कि कोरोना संक्रमित लोग तेजी से ठीक भी हो रहे हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान जिले में 358 लोग ठीक हुए हैं। फिलहाल जिले में रिकवरी रेट 82.99 फीसदी है।

-------------------------------------------------------

एक्टिव केस में आ रही गिरावट

जिले में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों में गिरावट आई है। अब जिले में कोरोना वायरस के एक्टिव मामले घटकर 2 हजार 508 रह गए हैं। 6 मई को एक्टिव केस सबसे अधिक 3 हजार 622 था जो धीरे-धीरे घटकर कम होता जा रहा है। इधर सुपौल प्रखंड में कोरोना के नये मामले कम होने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना के दूसरी लहर में शुरुआती समय से ही इस प्रखंड में सबसे अधिक कोरोना के नये मरीज मिल रहे हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के सबसे अधिक 63 नये मरीज मिले। वहीं बसंतपुर प्रखंड में 14, छातापुर प्रखंड में 27, किसनपुर प्रखंड में 22, मरौना प्रखंड में 6, निर्मली प्रखंड में 2, पिपरा प्रखंड में 22, प्रतापगंज प्रखंड में 15, राघोपुर प्रखंड में 42, सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड में 13 तथा त्रिवेणीगंज प्रखंड में 18 मरीज पाये गए हैं। 3 मरीज दूसरे जिले के मिले हैं। फिलहाल जिले में कंटेनमेंट जोन की संख्या 411 है। शहरी क्षेत्र में जहां 41 कंटेनमेंट जोन है वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 370 कंटेनमेंट जोन कार्यरत है। सबसे अधिक कंटेनमेंट जोन की संख्या पिपरा प्रखंड में है।

------------------------------------------------------

जिले में अब तक होम आइसोलेशन में है 2318

इस समय 2 हजार 318 मरीज होम आइसोलेशन में है। इसमें बसंतपुर प्रखंड में 252, छातापुर प्रखंड में 282, किसनपुर प्रखंड में 159, मरौना प्रखंड में 45, निर्मली प्रखंड में 33, पिपरा प्रखंड में 258, प्रतापगंज प्रखंड में 125, राघोपुर प्रखंड में 249, सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड में 126, सुपौल प्रखंड में 572 तथा त्रिवेणीगंज प्रखंड में 217 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। पिछले साल से अब तक 6 लाख 39 हजार 196 जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं जिसमें से 14 हजार 576 कोरोना संक्रमित पाये गए। इनमें से 60 की मौत हो गई है तथा 12 हजार 120 को डिस्चार्ज किया गया है। वहीं 991 की जांच रिपोर्ट आनी बांकी है। इस समय कोरोना के 4 मरीज निर्मली स्थित कोविड केयर सेंटर में, 8 मरीज सुखपुर कोविड केयर सेंटर में, 5 मरीज बलुआ बाजार कोविड केयर सेंटर में तथा 10 मरीज सदर अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं, एक मरीज को रेफर किया गया है।

chat bot
आपका साथी