खुले में शौच जाने पर टोला सेवक से स्पष्टीकरण

सुपौल। भपटियाही पंचायत के गढि़या गांव के वार्ड नंबर 10 महादलित बस्ती पहुंचने से पहले बीडीअ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Feb 2018 07:29 PM (IST) Updated:Mon, 26 Feb 2018 07:29 PM (IST)
खुले में शौच जाने पर टोला सेवक से स्पष्टीकरण
खुले में शौच जाने पर टोला सेवक से स्पष्टीकरण

सुपौल। भपटियाही पंचायत के गढि़या गांव के वार्ड नंबर 10 महादलित बस्ती पहुंचने से पहले बीडीओ तथा सीएलटीएस कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाईवे पर टोला सेवक दीप नारायण राम सहित कुछ अन्य लोगों का लोटा छीन लिया। बीडीओ ने कहा कि अब तक शौचालय नहीं बनवाने और जांच के दौरान खुले में शौच जाने के कारण स्थानीय टोला सेवक दीप नारायण राम तथा चौकीदार जीतन पासवान के खिलाफ कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। बीडीओ ने कहा कि दोनों से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा और संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर दोनों के वेतन पर रोक लगाई जाएगी। कहा कि अब भ्रमण के दौरान जिस भी सरकारी सेवक के घर में शौचालय नहीं मिलेगा सभी के वेतन बंद करने की अनुशंसा डीएम से की जाएगी।

chat bot
आपका साथी