विद्यालय में नुक्कड़ नाटक

सुपौल। गांधी मध्य विद्यालय राजपुर के प्रांगण में शनिवार को राजस्थान समग्र सेवा संघ जयपुर के द्वा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Feb 2018 07:27 PM (IST) Updated:Sat, 24 Feb 2018 07:27 PM (IST)
विद्यालय में नुक्कड़ नाटक
विद्यालय में नुक्कड़ नाटक

सुपौल। गांधी मध्य विद्यालय राजपुर के प्रांगण में शनिवार को राजस्थान समग्र सेवा संघ जयपुर के द्वारा चंपानगर सत्याग्रह शताब्दी वर्ष पर कठपुतली नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिसमें बापू के बचपन से लेकर राजघाट तक के सफर को कठपुतली के माध्यम से दिखाया गया। राजा हरिश्चन्द्र, श्रवण कुमार तथा चम्पारण में नीला खेती के विरुद्ध संघर्ष, करो मरो का आंदोलन, आजादी, उपवास आदि एक पर एक प्रस्तुति दिखाकर लोगों को भरपूर मनोरंजन दिया तथा लोगों से बापू के स्वच्छता का संदेश देकर लोगों को अमल करने का आग्रह किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुखिया राकेश कुमार ने किया। मौके पर केआरपी सुलोचना कुमारी, प्रखंड समन्यवयक प्रभाष राम, मो. मुरतुजा, अरूण कुमार, दिनेश प्रसाद, मो. इरफान, उपेन्द्र सादा, राजेश आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी